पहली बार भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के गांव में हो रहा है जीरादेई महोत्सव

अंकित कुमार सिंह/सीवान. गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई में पहली बार जीरादेई महोत्सव का आयोजन होगा. इसको लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है. इसका आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी करा ली है. वहीं स्थानीय लोग भी जीरादेई महोत्व को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जीरादेई में होने वाले महोत्सव को लेकर लोगों में कई तरह के विचार पनप रहे हैं. लोग यह जानने को व्याकुल हैं कि आखिरकार इस महोत्सव में आखिर क्या-क्या कार्यक्रम होंगे. चलिए हम आपको बताते हैं कि किन कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जीरादेई महोत्सव में माल्यार्पण के अलावा भाषण, ग्रीन रूम, स्टॉल, खेलकूद में कबड्डी, बॉलीबाल, कुस्ती का आयोजन होना है. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन होगा. साथ हीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन कराने के पश्चात पुरस्कार वितरण में मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र वितरण होगा. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जीरादेई महोत्सव का आयोजन गणतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास में लगे राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर सुबह 9 बजे माल्यार्पण के बाद शुरू होगा.

अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
डीएममुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जीरादेई महोत्सव के दौरान 11 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं जीरादेई पीएचसी के मैदान में 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे. विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत होने के बाद अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. महोत्सव को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *