पहली बार डॉग पालने की सोच रहे हैं तो जान लें जरूरी सलाह, नहीं तो…

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. पालतू पशुओं को रखने का शौक दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. खासकर कुत्तों को ज्यादा पाला जाता है. यही वजह है कि बिहार केमुजफ्फरपुर में भी डॉग लवर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों में डॉग्स को पालने की दीवानगी इस कदर है कि अब लोग अलग-अलग नस्ल के देसी और विदेशी महंगे कुत्ते भी पालने लगे हैं. ऐसे में अगर आपको मुजफ्फरपुर में किसी भी नस्ल का डॉग्स लेना हो, तो इसके लिएअंडीगोला के शिवम पेट्स हाउस पहुंच जाएं.डॉग्स के लिए यह शहर का सबसे मशहूर पेट्स हाउस है. यहां बीगल, लैब्राडो, जर्मन शेफर्ड,पोमेरेनियन सहित अन्य नस्ल के डॉग्स मिल जाएंगे.

हैसियत के अनुसार पालें डॉग
अगर आप पहली बार डॉग्स पालने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि जिनकी जिस तरह की कमाई हो, उन्हें उसी अनुसार डॉग्स पालने का शौक रखना चाहिए. क्योंकि डॉग्स को भी अच्छा रख रखाव, अच्छा खाना और अच्छे एक्सरसाइज की जरूरत होती है. ऐसा नहीं करने पर ये आक्रामक हो सकते हैं. न सिर्फ जर्मन शेफर्ड और गोल्डन रिट्रीवर, बल्कि किसी भी नस्ल के डॉग्स या उनके बच्चे को अगर आप पालते हैं, तो उनका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो कुत्ते आक्रामक हो सकते हैं. ऐसे में लोग डॉग ब्रीडर पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने अच्छी ब्रेड नहीं दी, जबकि मामला कुछ और रहता है.

24×7 घंटा करते हैं सर्विस प्रोवाइड
शिवम पेट्स हाउस के संचालक शिवम ने बताया कि वे दो साल से शहरवासियों को कम कीमत में हाई क्वाल्टी का डॉग्स प्रोवाइड कर रहे हैं. वे बताते हैं किहमारे ग्राहक हमसे काफी खुश रहते हैं. हम डॉग्स को अच्छी ट्रेनिंग भी देते हैं. हमारे पास हर नस्ल के डॉग्स उपल्ब्ध होते हैं.

शिवम कहते हैं कि हमरे शॉप में हर नस्ल के डॉग्स के लिए बेल्ट, कपड़ा समेत डॉग्स के लिए मिनी हाउस भी उपल्ब्ध होता है. साथ ही जो डॉग्स लवर हैं और डॉग्स पालना चाहते हैं, उनके लिए उन्होंने बताया की डॉग्स पलने में किसी तरह का एक्स्ट्रा खर्च नहीं होता है. अगर आप हमारे यहां से डॉग्स लेते हैं, तो हम आपको 24×7 घंटा सर्विस प्रोवाइड करेंगे. इसके अलावा आपको गाइड भी करते रहेंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *