पहली बार करवा चौथ पर रख रहीं है व्रत, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

 परमजीत/देवघर.करवा चौथ का व्रत इस साल बेहद शुभ सहयोग में पड़ रहा है. करीब 100 साल के बाद करवा चौथ के दिन ही संकष्टी चतुर्थी, सर्वार्थ सिद्धि योग, शिववास जैसे संयोग पड़ रहे हैं. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि साल मलमास के कारण पहली बार करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं. इन सवालों का जवाब हम जानते हैं देवघर के ज्योतिसआचार्य से.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि इस साल करवा चौथ के व्रत का दिन बेहद शुभ है. इसलिए मलमास का प्रभाव करवा चौथ पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने वाला है. जो भी महिला पहली बार करवा चौथ का व्रत रखना चाह रही है वह निःसंकोच इस साल करवा चौथ का व्रत रखें. इस साल अगर आप करवा चौथ का व्रत शुरुआत करते हैं तो बेहद शुभ प्रभाव पड़ने वाला है.क्योंकि करवा चौथ के दिन कई शुभ योग का निर्माण भी होने जा रहा है. लेकिन इस साल करवा चौथ शुरू करने वाली महिलाओं के लिए कुछ नियम का पालन जरूर करें.

पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाले सुहागिन महिला इन बातों का रखें ध्यान :
• सरगी करना ना भूले- जो पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही है वह करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी करना ना भूले.सूर्योदय के बाद सरगी बिल्कुल भी ना करें.

• इन रंग के साड़ी पहने : जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही है.वह करवा चौथ के दिन लाल या गुलाबी रंग की ही वस्त्र पहनने या श्रृंगार भी लाल या गुलाबी रंग के ही करें. लाल या गुलाबी रंग सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.दूसरे रंग का वस्त्र बिल्कुल भी धारण न करें नहीं तो अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.

• पति के हाथों सें हीं तोड़े व्रत: जो पहली बार करवा चौथ का व्रत इस साल रखने जा रही है वह महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ देने के बाद अपने पति के हाथों ही अपने उपवास को खत्म करें.

• सिंगार में सिंदूर जरूर अर्पण करें: इस साल जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही है.वैसी महिलाएं श्रृंगार के अर्पण में सिंदूर जरूर रखें. अर्पण पूजा खत्म होने के बाद अपने पति के हाथों वह सिंदूर माथे पर लगाए. पत्नी पति पत्नी के बीच वैवाहिक जीवन मे मधुरता आएगी.

• कथा सुनना ना भूले- करवा चौथ के दिन पूजा आराधना करने के बाद रात्रि में कथा सुना जाता है. इसलिए जो पहली बार इस व्रत को करने जा रही हैं.वैसी सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दिन कथा अवश्य सुने. इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Karwachauth, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *