हाइलाइट्स
आयोजन में 100 से अधिक उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की जाएगी.
इनके माध्यम से प्रदेश में करीब 20 हजार करोड़ का निवेश होने की संभावना है.
उज्जैन. मध्य प्रदेश में पहली बार क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर मीट होने जा रही है. पहला मौका उज्जैन को मिला है. यहां एक और दो मार्च को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन ( Regional Industrial Conclave) का आयोजन होगा. यह कान्क्लेव निवेश और विकास का एक महाकुंभ बनने जा रहा है.
आयोजन में 10 देशों के प्रतिनिधि, देशभर के 400 बड़े उद्योगपति और 3000 से अधिक छोटे उद्योगपति और व्यवसायी शामिल होंगे. यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी प्रमुख अतिथि होंगे. कनाडा के जूनियर काउंसिल जनरल भी शामिल होंगे. आयोजन में आने वाले उद्योगपतियों ने प्रदेश में फिलहाल एक लाख करोड़ रुपये निवेश करने में रुचि दिखाई है.
आयोजन में 100 से अधिक उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की जाएगी. इनके माध्यम से प्रदेश में करीब 20 हजार करोड़ का निवेश होने की संभावना है. उज्जैन की विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योग के तहत मेडिकल उपकरण निर्माण वाली कंपनियों के निवेश की संभावना जताई जा रही है. यह भी कवायद की जाएगी कि उज्जैन के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में उद्योगपति निवेश कर सके.
प्वाइंटर में जानिए आयोजन की खासियतें
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी: अमेरिका, इजरायल, सिंगापुर सहित 10 देशों के प्रतिनिधि इस आयोजन में भाग लेंगे.
उद्योगों पर ध्यान: टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
निवेश की संभावना: उज्जैन, विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास और प्रदेश के अन्य शहरों में निवेश की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.
बायर-सेलर मीट: दो दिन में 2000 से अधिक बायर-सेलर मीट आयोजित किए जाएंगे, जो अब तक की सबसे बड़ी बैठक होगी.
मुख्यमंत्री की उपस्थिति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा, ग्वालियर सहित प्रदेश के 23 स्थानों पर औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिभूजन करेंगे.
प्रमुख अतिथियों का सम्मान: 100 प्रमुख अतिथि मुख्यमंत्री के साथ विशेष भोज में शामिल होंगे.
उज्जैन का आतिथ्य: जंतर-मंतर पर मालवी तरीके से आयोजित रात्रिभोज में विदेशी प्रतिनिधियों सहित 300 प्रमुख अतिथि शामिल होंगे.
देश के नामी उद्योगपति होंगे शामिल
राजेश श्रीवास्तव, सीईओ एबी रिन्यूएबल (आदित्य बिड़ला ग्रुप)
प्रणव अदानी, एमडी, अदानी एग्रो, आयल एंड गैस लि.
राजीव राजगोपाल, एमडी एकजो नोबल इंडिया लि.
डा. संजीव खन्ना, सीओओ, पतंजलि आयुर्वेद
मंजुल पाहवा, एमडी, रालसन टायर लि.
राजेन्द्र अग्रवाल, एमडी डोनियर सूटिंग
.
Tags: Mohan Yadav, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 15:24 IST