01
प्रकृति ने पुरुष और स्त्री की बनावट में फर्क किया हो, पर सामाजिक तौर पर उनके बीच कोई फर्क नहीं है. हालांकि, सदियों से हमारे समाज में ऐसे कई आयाम हैं, जिसके आधार पर औरत और मर्द के बीच फर्क किया जाता है. कपड़ों को ही ले लीजिए. पुरुषों के कपड़े, महिलाओं के कपड़ों से पूरी तरह अलग होते हैं. एक बार को महिलाएं अगर पुरुषों के कपड़े पहन लें, तो दिखने में ठीक-ठाक लग सकती हैं, पर आदमी अगर औरतों के कपड़े पहन ले, तो उसका मजाक बन जाता है. ऐसा ही मजाक एक अमेरिकी व्यक्ति का बनता है, जो सीनियर सिटीजन हो चुका है, पर लड़कियों के कपड़े पहनकर ऑफिस जाता है. उसे स्कर्ट (Man wear skirt high heels to office) और हाई हील्स पहनना काफी पसंद है. (फोटो: Instagram/markbryan911)