रामकुमार नायक/रायपुर. प्रबल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदलने के आसार बन गए हैं. अगले तीन-चार दिनों के साथ बादल-बारिश और ओले गिरने की संभावना भी बनी हुई है. मौसम में बदलाव उत्तरी हिस्से में अधिक नजर आने के आसार हैं. शुक्रवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान नवा रायपुर का 37.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार में आने वाला विक्षोभ ताकतवर है.
मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली द्वारा अगले तीन माह यानी मार्च, अप्रैल, मई महीने के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक रात और दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. इससे स्पष्ट होता है कि इस बार गर्मी पिछली बार की तुलना में लोगों को अधिक परेशान करेगी. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी अपना समय-समय पर प्रभाव दिखाता रहेगा, जिससे साल की संभावना भी सामान्य से अधिक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- बड़ी-बड़ी बीमारियों का दुश्मन है ये पौधा, गठिया, अस्थमा, कैंसर को करता है नियंत्रित, सात दिन में दिखेगा रिजल्ट
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 अधिक यानी 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर का सामान्य से 1 अधिक 34.4 डिग्री, पेंड्रा का सामान्य से 2 अधिक 32. 2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 अधिक 30.8 डिग्री, जगदलपुर का सामान्य से 2 डिग्री अधिक 35 डिग्री, दुर्ग का सामान्य से 3 डिग्री अधिक 36.4 डिग्री और राजनांदगांव का तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश में लगातार सामान्य तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और गर्मी बढ़ रही है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Weather news
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 10:49 IST