पश्चिमी यूपी के इन 13 जिलों में अब जल्‍द पहुंचेंगे पासपोर्ट, ये है वजह

गाजियाबाद. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों में लोगों को जल्‍द पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. लोगों की भीड़ को देखते हुए अप्वाइंटमेंट बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस वेरीफिकेशन होने के बाद पासपोर्ट भी लोगों के घरों में जल्‍द पहुंचेगा. लोगों को राहत देने के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय ने यह पहल की है.

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत पश्चिमी यूपी के आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले के पासपोर्ट बनते हैं. इन जिले के लोगों को रोजाना दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई गई है. पहले 950 अप्वाइंटमेंट दिए जा रहे थे, अब इनकी संख्या 1450 कर दी गई है. आवेदन ज्यादा होने की वजह से अब पासपोर्ट विभाग को इनकी प्रिंटिंग की रफ्तार भी बढ़ानी पड़ी, जिससे पासपोर्ट के लिए इंतजार न करना पड़े.

गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि पूर्व में रोजाना 1500 पासपोर्ट प्रिंट कर डिस्पैच किए जा रहे थे, अब आवेदनों की संख्या बढ़ जाने के कारण प्रिंटिंग भी बढ़ा दी गई है. अब रोजाना 2500 पासपोर्ट प्रिंट किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को समय पर पासपोर्ट मिल सकें.

पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार एक साल में सभी 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दो बार पत्र भेजकर पुलिस जांच की रिपोर्ट 15 दिन में भेजने के लिए कहा गया था, इसके बाद से अब पासपोर्ट आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन के बाद रिपोर्ट 15 दिन में पासपोर्ट कार्यालय पहुंच रही है. इस तरह आवेदकों को पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Tags: Ghaziabad News, Passport

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *