शशिकांत ओझा/पलामू. जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतर जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें खिलाड़ी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
27 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में एक दिवसीय अंतर जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जहां 14 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. प्रतियोगिता में पलामू, गढ़वा और लातेहार के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं.
यह प्रतियोगिता सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने लाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा. वहीं बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट फाइटर अवार्ड से नवाजा जाएगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अभाविप ने संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है. 14 वर्ष से अधिक उम्र के लड़के, लड़कियां प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इसके लिए खिलाड़ियों को 9341941677 नंबर पर संपर्क करना होगा. वहीं खिलाड़ी पांकी रोड स्थित कराटे एकेडमी में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को कराटे के प्रति जागरूक करना और खेल को आगे बढ़ाना है, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से समाज के सकारात्मक बदलाव में योगदान दे सकें और खुद को सुरक्षित रख सकें. विभाग द्वारा मिशन साहसी योजना के प्रति खिलाड़ियों को जागरूक करना हमारा उद्देश्य है, जिसको लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
विजेता स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता में लेंगे भाग
संयोजक सुमित वर्मन ने बताया कि अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी कुमिते प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमें विजेताओं को मेडल मिलेगा. वहीं बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट फाइटर अवार्ड से नवाजा जाएगा. साथ ही खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 15:23 IST