शशिकांत ओझा/पलामू. मौसम बदलते ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर नवजात बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. नवजात का ख्याल रखने में हल्की सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. वहीं आजकल बच्चे कुपोषित भी हो रहे हैं, जिससे बचाव के लिए पलामू में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो रहा है. यहां बच्चों के कुपोषण से बचाव का परामर्श देने के साथ मुफ्त जांच की जाएगी.
यहां लगेगा शिविर
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर की बाईपास रोड पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के समीप स्थित डंडार हेल्थ सेंटर में निशुल्क जांच शिविर लगेगा. यह कैंप 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लगेगा. हेल्थ सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस कैंप में रांची से नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक सिन्हा देखेंगे. इस दौरान नवजात से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज निशुल्क होगा. बताया कि यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो वित्तीय बाधाओं सहित विभिन्न कारणों से उपचार नहीं करा पाते. इस शिविर के माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों से बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा.
दवा पर भी छूट
आगे बताया कि शिविर में 500 रोगियों की जांच का लक्ष्य रखा गया है, जो पूरी तरह निशुल्क होगा. साथ ही दवाओं पर भी 15% तक छूट दी जाएगी. शिविर के लिए पंजीयन किया जा रहा है. पंजीयन कराने के लिए 9153100391, 9229116931 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Health News, Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 21:17 IST