पलामू में मिल रही साड़ियों पर बंपर छूट, राजस्थानी चूड़ियों की भी है कई वेरायटी

शशिकांत ओझा/पलामू. हरतालिका तीज को लेकर करना चाहते हैं खरीदारी, तो पलामू जिले के जीएलए कॉलेज के पास पांकी रोड स्थित क्यूट स्माइल ऑल इन वन शॉप आएं. यहां साड़ियों पर खास छूट मिल रही है. वहीं गोल्ड से काफी सस्ता और हुबहू गोल्ड जैसी दिखने वाली सिटी गोल्ड की काफी सारी ज्वेलरी इस दुकान में मिल रही है. यहां राजस्थानी से लेकर लाह और शिप की चूड़ियां के नए कलेक्शन भी उपलब्ध हैं.

क्यूट स्माइल की प्रोपराइटर नीहारिका ने बताया कि हरतालिक तीज को लेकर नए-नए कलेक्शन मौजूद हैं. जयपुरी सिल्क, ओरगंजा सिल्क, कॉटन साड़ी में एक से बढ़कर एक डिजाइन हैं. जो कि 350 रुपए से शुरू है. जयपुरी साड़ी 800 से लेकर 3200 तक, कॉटन की साड़ियां 350 से लेकर 2000 तक में यहां मिल रही हैं. लक्ष्मीपति की साड़ी का रेट 1000 से 4000 तक है. तीज के अवसर पर सभी साड़ियों पर 10% तक की छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि साड़ियों के 1000 से भी अधिक डिजाइन यहां उपलब्ध हैं. 1200 से 1500 तक की रेंज में मजेदार और आकर्षक डिजाइन की सिल्क साड़ियां उपलब्ध हैं.

राजस्थानी चूड़ियों के नए कलेक्शन

उन्होंने बताया कि तीज के अवसर पर चूड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है. इसी के मद्देनजर दुकान में चूड़ियां का नया कलेक्शन आया है. दुकान में लाह के बैंगल 150 रुपए से शुरू है. साधारण चूड़ी से लेकर कांच और लाह की चूड़ियों की कीमत 30 रुपए दर्जन से लेकर 3000 रुपए तक है. राजस्थानी चूड़ियों के नए कलेक्शन यहां हैं जो शायद ही शहर में कहीं और मिलेंगी. इन चूड़ियों को ढूढ़ने के लिए काफी शहर घूमना पड़ा है. यहां राजस्थानी चूड़ियां 100 से 600 रुपए तक में उपलब्ध हैं. वहीं लाह की चूड़ी 125 से 500 रुपए तक में उपलब्ध है. शिप के बैंगल की रेट 150 से शुरू है. सभी चूड़ी डब्बों पर तीज के अवसर पर 20 रुपए की छूट दी जा रही है. वहीं चूड़ियों के 1000 रुपए का सेट बनवाने पर 200 की छूट दी जा रही है.

सिटी गोल्ड के आइटम

उन्होंने बताया कि सबसे अलग हमारे पास सिटी गोल्ड की ज्वेलरी है जो की हुबहू गोल्ड की तरह दिखती है. इसकी गारंटी 6 महीने की होती है. महिलाओं का सपना होता है कि तीज पर सोने का हार पहनें. लेकिन सोने की महंगाई इतनी है कि लोग उसे खरीद नहीं पाते. सिटी गोल्ड गोल्ड उसी समस्या का सॉल्यूशन है. एक से बढ़कर एक सोने जैसी दिखने वाली ज्वेलरी मिल रही है. यहां रानी हार 2000 से 4000 रुपए में उपलब्ध है. हमारे पास गला सेट, रिंग, कान का झुमका, नाक की नाथिया समेत कई आइटम हैं. इन सभी पर 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. शॉर्ट मंगलसूत्र 250 से 300 से लेकर 800 तक, लॉन्ग मंगलसूत्र 600 से 2000 तक, झुमका 160 से 1000 रुपए तक उपलब्ध हैं.

Tags: Hartalika Teej, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *