पलामू में दो फेज में होंगे लोकसभा चुनाव,सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

शशिकांत ओझा/पलामू. झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू जिला अवस्थित है. पलामू लोकसभा सीट दो जिलों को मिलाकर बना है. पलामू का मुख्यालय मेदिनीनगर है. जिसे डाल्टनगंज के नाम से भी जाना जाता है. यहां पांच विधानसभा सीट है. जिसमें से एक 75 – पांकी विधानसभा क्षेत्र 04- चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. वहीं, चार विधानसभा मिलाकर 13- पलामू (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है.

झारखंड में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में होगा. जिसमें, पहले फेज में पलामू, लोहरदगा खूंटी, सिंहभूम में कराया जायेगा.वहीं, दूसरा फेज में कोडरमा, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग जिले में होगा. तीसरा फेज धनबाद गिरिडीह, रांची और जमशेदपुर में होगा. वहीं, चौथा फेज गोड्डा, दुमका और राज महल में होगा. पलामू जिला में चुनाव चौथे और पांचवें फेज में होगा.पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा संसदीय क्षेत्र में आते है. जिस कारण यहां चुनाव पांचवें चरण में होगा.

18 मार्च को होगा नोटिफिकेशन जारी
पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशिरंजन ने कहा कि पलामू में लोकसभा चुनाव 2024 चौथे चरण में होगा. इसके लिए नोटिफिकेशन 18 मार्च 2024 को जारी होगा. वहीं ,नॉमिनेशन भरने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2024 को होगी.वहीं स्कोटनी को लेकर नॉमिनेशन 26 मार्च और विड्रावल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल को होगा. इसके बाद पोलिंग 13 मई को होगा.वहीं काउंटिंग की तिथि  4 जून को होगा.उन्होंने समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित किया.इस दौरान बताया की पलामू जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1796 है.पलामू जिले के पांकी विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 326, डाल्टनगंज में 426, विश्रामपुर में 367 छतरपुर में 335 और हुसैनाबाद में 342 है.वहीं मतदान भवन पांकी में 276, डाल्टनगंज में 298, विश्रामपुर में 278, छतरपुर में 256, हुसैनाबाद में 250 है.

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
उन्होंने आगे बताया की इस चुनाव के दौरान खास तौर पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी.इस दौरान किसी भी कंप्लेन को दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी 7070452955 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है.चुनाव के दौरान जिले में 45 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 45 स्टेटिक सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है.वहीं सुविधा हेतु 12 स्थाई और 43 अस्थाई हेलीपैड बनाए जायेंगे. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.उन्होंने बताया की निर्वाचन के दौरान अवैध नगद राशि, शराब, ड्रग्स नारकोटिक्स व अन्य मादक पदार्थ के परिवहन की जांच हेतु 8 अंतराजीया चेक पोस्ट बनाए गए है.जो की पथरा- हुसैनाबाद, दंगवार हुसैनाबाद, शहीद भगत सिंह महाविद्यालय हुसैनाबाद, देवरी ओ पी गेट हुसैनाबाद, नौडीहा बाजार थाना गेट, हरिहरगंज थाना गेट, दमवा मोड़ पिपरा, चक पिकेट मनातू में बनाया गया है.

पलामू में 17 लाख से अधिक मतदाता
आगे बताया की पलामू में कुल 17,01,327 मतदाता है. जिसमें 8,80,877 पुरुष और 8,20,449 महिला है.वहीं तृतीय लिंग में एक मतदाता है.पलामू में कुल 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता 62,683 है. जिसमें पुरुष 26,514 और महिला 3,61,69 है.इसके अलावा 80+ मतदाताओं की संख्या 21,640 और दिव्यांग मतदाता 36,054 और पी वी टी जी मतदाताओं की संख्या 4,683 है.उन्होंने बताया कि पांकी विधानसभा में कुल 3,20,266 ,डालटनगंज में 3,96,094 इसी तरह विश्रामपुर में 3,53,710 मतदाता है.वहीं छत्तरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 3,15,333 है.वहीं हुसैनाबाद में 3,15,924 मतदाता है.इस मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान 18 से 19 वर्ष के आयु के नए कुल 23,601 मतदाता जुड़े हैं.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *