पलामू में गरीब बच्चों का निजी स्कूलों में एडमिशन अब आसान, प्रशासन ने पोर्टल किया लॉन्च

शशिकांत ओझा/पलामू. सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने को लेकर तरह-तरह की योजना चलाई जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन भी शिक्षा के स्तर को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. मंगलवार को छात्रों को नई सौगात मिली है. जहां रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू में अब छात्र खुद अपना नामांकन करा सकेंगे. इसके लिए पलामू में एक पोर्टल को लांच किया गया है.

बता दें कि पलामू के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नि:शुल्क नामांकन लेने हेतु शिक्षा विभाग की ओर से rtepalamu.in नामक पोर्टल की शुरुआत की गई है. जिसका पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को बटन दबाकर शुभारंभ किया. इससे अब गरीब छात्र-छात्राएं खुद निजी स्कूल में नामांकन ले सकेंगे.

खाली सीटों का चलेगा पता
उपायुक्त ने कहा कि इस पोर्टल के जरिये आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे पारदर्शी तरीके से निजी स्कूलों में नामांकन कर सकेंगे. बच्चे खुद भी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कहा कि इस पोर्टल के अस्तित्व में आ जाने के बाद से स्कूलों से संपर्क करने के बजाय, अब अभिभावक ऑनलाइन सीटों की उपलब्धता की जांच कर आवेदन कर सकते हैं.

पोर्टल प्रयोग की दी जानकारी
पोर्टल लॉन्च के पश्चात समाहरणालय के सभागार में पोर्टल के संचालन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, बीआरपी, सीआरपी समेत आदि मौजूद रहे. कार्यशाला में पोर्टल के माध्यम से बच्चों का एडमिशन कैसे लेना है, पोर्टल पर स्कूल की ओर से क्या-क्या किया जाता है, संबंधित जानकारी दी गई.

अफसरों को दिए थे निर्देश
मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक समाहर्ता रवि कुमार मौजूद रहे. आरटीई के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में एडमिशन हेतु 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान है. इसी को पारदर्शी तरीके से लागू करने को लेकर उपायुक्त ने पिछली बैठक में संबंधितों को निर्देशित दिए थे, जिससे पोर्टल के माध्यम से अब छात्रों को नामांकन लेने में आसानी होगी.

Tags: Education news, Jharkhand news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *