ज्योति खंडेलवाल/पलवल. कैनेल क्लब पलवल की ओर से गांव घुघेरा में डॉग शो का आयोजन किया गया.विधायक दीपक मंगला ने इस डॉग शो का शुभारंभ किया.डॉग शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा बड़ी संख्या में लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर पहुंचे.इस दौरान अलग-अलग नस्ल के कुत्तों ने अपना जलवा बिखेरकर सबका दिल जीत लिया.शो में एक से बढ़कर एक डॉग नज़र आया. पहले भी पलवल में इस तरह का एक डॉग शो आयोजित किया गया था उसकी अपार सफलता के बाद यह डॉग शो आयोजित किया गया.जिसमें इस बार खूंखार से ज्यादा सामान्य और प्यारे डॉग नजर आए.इन्हें देखने वालों की भी भारी भीड़ देखने को मिली.ज्यादातर लोग इन डॉग्स के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे.
शो में बेल्जियम मेलोनिस, फॉक्स टेरियर, मालटीस, वेल्श कॉर्गी, श्नौजर, केन कोरसो, सामोएड, कैविलर किंग्स चार्ल्स स्पैनियल, पैकनीज, रामपुर हाउंड, कारवन हाउंड, राजा पल्लयम हाउंड आदि नस्ल के कुत्तों ने हिस्सा लिया.विधायक दीपक मंगला ने कहा कि डॉग शो में विभिन्न किस्मों के कुत्तों ने भाग लिया है.इंटरनेशनल स्तर पर डॉग शो में भाग लेने वाले कुत्तों ने भी इसमें भाग लिया है.इस तरह के आयोजन से जहां लोगों का मनोरंजन होता है वहीं विभिन्न नस्लों के कुत्तों के बारे में जानकारी हासिल होती है.पशु प्रेमियों के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि एक ही जगह पर इतनी नस्ल के कुत्ते देखने को मिलें.
पचास हजार से लेकर तीन लाख तक के कुत्ते
पलवल में कैनल क्लब पलवल द्वारा आयोजित किए गए डॉग शो में कई विदेशी नस्लों के डॉग्स ने हिस्सा लिया.साथ ही पचास हजार से लेकर तीन लाख तक के डॉग्स ने शो में हिस्सा लिया.शो में कुछ ऐसे डॉग्स भी पहुँचे जो वर्ल्ड चैंम्पियनशिप में भी हिस्सा लें चुके हैं जोकि विदेश से आए हुए थे.
.
Tags: Haryana news, Local18, Palwal news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 21:23 IST