ज्योति/पलवलः पातली कला के किसान रणवीर सिंह किसानों के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं. अपने खेतों में पिछले 35 वर्षों से फूलों की खेती कर लाखों रुपए की आमदनी कमा रहें है. यह हम नहीं बल्कि खुद किसान रणवीर सिंह कह रहें हैं. किसान रणवीर सिंह ने बताया कि वह अपने आप अपनी खेती की देखरेख करते हैं और जापान से बीच मंगवाकर फूलों की पौध तैयार करते हैं. किसान का कहना है कि जब दूसरे किसान फूलों की खेती करने लगेंगे, तो वह दूसरी किसी फसल की खेती नहीं करेंगे.
किसान रणवीर सिंह ने कहा कि वह 4 एकड़ में फूलों की खेती कर रहे हैं. अक्टूबर से लेकर मई तक केवल फूलों की खेती करते हैं, ब्लू डेजी फूल की खेती है, वह पहली बार कर रहे हैं किसान रणवीर सिंह ने बताया कि वह जापान से फूलों की पौध मांगते हैं. नेट के अंदर ड्रिप बनाकर फूलों की पौध को लगाते हैं. खेत में क्यारी बनाकर फूलों की पौध तैयार की जाती है, उन्होंने आगे कहा कि क्यारी की लंबाई 15 फीट होती है.
सरकार की सुविधाओं का इंतजार नहीं
उन्होंने बोला कि फूलों की खेती में पानी की मात्रा कम दी जाती है. नेट हाउस के अंदर बनी क्यारी में ड्रिप के जरिए बूंद बूंद करके अपनी फूलों में लगता रहता है. फूलों की अच्छी फसल होने के लिए यूरिया और खाद का इस्तेमाल भी करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ दी जाने वाली सुविधाओं का इंतजार नहीं करते हैं.अगर सरकार की दी हुई सुविधाओं पर ध्यान देंगे, तो वह फूलों की खेती नहीं कर पाएंगे.
पूरा परिवार करता है मदद
किसानों के लिए मिसाल बन रहे किसान रणवीर सिंह कि इस मेहनत के पीछे पूरे परिवार का हाथ बताया है. उन्होंने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं. रणवीर सिंह सहित तीनों बेटे व उनकी धर्मपत्नियां और उनके बच्चे इस फूलों की खेती में उनकी मदद करते हैं. रणवीर सिंह फूलों की पौध लगते हैं और फूलों के लिए तैयार करते हैं, बाकी सारा काम परिवार फूलों को तोड़कर पैकिंग कर दिल्ली के बाजारों में बेचने का काम करते हैं. किसान रणवीर सिंह ने बताया कि यही उनकी आजीविका का साधन है जिससे वह सालाना 30 लाख रूपए तक मुनाफा कमा लेते हैं.
.
Tags: Agriculture, Haryana news, Palwal news, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 23:22 IST