ज्योति/पलवलः पलवल के निशांत स्कूल में पढ़ाई कर रहे आर्यन चौधरी ने अंडर 19 आयु वर्ग के 91 किलोग्राम भार में 23 से 29 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अकोला में हुई सीबीएसई नेशनल गेम्स में बाक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. घर वापसी पर बाजार में रोड शो के दौरान दोनों विजेता बॉक्सरों को फूल और नोटों की मालाएं पहनाई गईं.
बॉक्सर आर्यन ने कहा कि खेल देश की शान है. वह नेशनल और विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर माता-पिता व देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. आर्यन ने संदेश दिया कि खिलाड़ियों को खेल में करियर बनाना चाहिए. खेल देश की शान है. इस मोके देवा बॉक्सिंग क्लब की कोच प्रियंका तेवतिया ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान हैं. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना हम सभी की जिम्मेदारी है. खेलों से जहां चरित्र निर्माण होता है, वहीं करियर भी बनाया जा सकता है.
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल लाने वाली पलवल की छोरी अनुपम कुंडू ने कहा कि पलवल की महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. बताया कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके कोच प्रियंका तेवतिया वह उनके माता-पिता का हाथ है. वह इंटरनेशनल टूर्नामेंट व वर्ल्ड ब्रोंज मेडलिस्ट, एशियन सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं.
.
Tags: Haryana news, Local18, Palwal news, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 21:41 IST