पलवल की पहली खेल अकादमी, यहां रात में भी दी जाएगी ट्रेनिंग

ज्योति/पलवल. सरस्वती क्रिकेट अकादमी की शुरुआत 1 जुलाई 2021 को हुई थी. कॉलेज के प्रेसिडेंट अतुल मंगला जी प्रिंसिपल डॉ. वंदना गुप्ता क्रिकेट कोच लक्ष्मण मेहलावत की देख रेख में सरस्वती स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन हुआ था. उस दिन से लेकर आज तक दिन रात मेहनत करके करीबन 40 से 45 लड़कों ने स्टेट लेवल पर पार्टिसिपेट किया और पलवल की बेटियों ने स्टेट लेवल और नेशनल लेवल तक पार्टिसिपेट किया. जिसमें तीन बेटियों का हरियाणा नेशनल टीम में सिलेक्शन हुआ, नेशनल में गोल्ड मेडल हासिल किया. शालिनी सिंचांवर ने महिला रणजी टीम अंडर-19 अंदर 23 में पार्टिसिपेट किया.

अकादमी में प्रेक्टिस टाइम शाम को 4:00 से 7:00 और 7:00 से 9:00 बजे तक खिलाड़ियों को दिन रात अभ्यास कराया जाता है. अकादमी में चार क्रिकेट पिच बच्चों के लिए जिम मशीन है, बैडमिंटन कोर्ट है. साथ में और गेम में भी नेशनल में पार्टिसिपेट किया जाता है, फुटबॉल, लगोरी एथलेटिक्स, नेटबॉल, हैंडबॉल इन सभी गेम्स के ग्राउंड अभी बनने वाले हैं. जिसका कार्य सुचारु रूप से चालू है. अकादमी में 5 साल के बच्चे से लेकर सभी 24 साल तक क़े बच्चे प्रेक्टिस करते हैं. गर्ल्स का अलग ग्रुप बना हुआ है, जिसमें 35 से 40 लड़कियां प्रैक्टिस करती हैं.

ऐसे कर सकते हैं जॉइन
सरस्वती क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी विद्यार्थियों ने ग्रेट अचीवमेंट प्राप्त की है. बात एथलेटिक्स की हो तो, अकादमी के विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. लगोरी गेम्स में भी सरस्वती एकेडमी की टीम विजय रही, महाकुंभ खेलों में भी सरस्वती क्रिकेट अकादमी के 15 बच्चों का सिलेक्शन हुआ. अगर आप भी यहां पर प्रेक्टिस करना या ज्वाइन करना चाहते हैं, तो सरस्वती महिला महाविद्यालय, दिल्ली मथुरा रोड पलवल जाकर यहां संपर्क कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए 9813206833 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Haryana news, Latest hindi news, Local18, Palwal news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *