मोहन ढाकले/बुरहानपुर :बुरहानपुर जिले के एक दर्जन से अधिक ऐतिहासिक स्थलों का 30 मिनट में पर्यटक इतिहास जानेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है. इस शॉर्ट फिल्म में बुरहानपुर जिले के एक दर्जन से अधिक प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों को इसमें दर्शाया गया है, जिसमें कुंडी भंडारा, शाही किला, काला ताजमहल, स्वामीनारायण मंदिर, रोकडिया हनुमान मंदिर, आहुखाना, राजा राव रतन का महल, राजा की छतरी, असीरगढ़ किला, असीरगढ़ शिव मंदिर, मोहना संगम मंदिर, सीता गुफा सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया गया है.
जिले के एक दर्जन से अधिक ऐतिहासिक स्थलों पर शॉर्ट फिल्म बनाई है. इस शॉर्ट फिल्म में करीब प्राचीन समय के इतिहास को दर्शाया गया है. अब इस फिल्म को युवा भी देखना अधिक पसंद कर रहे हैं. बुजुर्गों के साथ युवा भी इसको देखने के लिए आ रहें है.
30 मिनट में दर्शाया 500 साल पुराना इतिहास
पर्यटन विभाग की ओर से 30 मिनट में 500 साल पुराने इतिहास को फिल्म में दर्शाया गया है. इस फिल्म बनाने के लिए इतिहासकार, संगीतकार, लेखक और विभागीय अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस 30 मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाने में करीब 50 से अधिक कलाकारों ने इसमें अपना योगदान दिया है.
पर्यटन विभाग के अफसरों ने दी जानकारी
पर्यटन विभाग के विकास खरे ने जानकारी देते हुए कहा कि 2017 से इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के लिए कार्य किया जा रहा था, जिसकी स्क्रिप्ट तैयार होने के साथ लाइट एंड साउंड शो में इसको बनाया गया. अब पर्यटक 30 मिनट में इतिहास को आसानी से जान सकेंगे. इस 30 मिनट की फिल्म का निर्माण 524 लाख रूपए में हुआ है. इस फिल्म को दिल्ली की CS डायरेक्टर कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस शॉर्ट फिल्म को देखने के लिए पर्यटकों को₹100 शुल्क चुकाना होगा तो वहीं विदेशी पर्यटकों को ₹300 शुल्क लगेगा. शाम 7:30 बजे से एक शो दिखाया जाएगा.
.
Tags: Hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 19:10 IST