पर्यटन कारोबार को 1200 करोड़ रुपये का नुकसान, मानसून की विदाई के इंतजार में उत्तराखंड के पर्यटन कारोबारी

देहरादून. उत्तराखंड में इस साल अतिवृष्टि से 1200 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही 100 से ज्यादा लोगों की जान भी गई. हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड में भी बारिश से कई लोगों का कारोबार चौपट हो गया है. 2 साल तक कोविड की मार के बाद टूरिज्म सेक्टर ने जो रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन इस साल बारिश की वजह से पटरी से उतर गई. ऐसे में खासकर टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोग मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं, ताकि धीमा पड़ा बिजनेस एक बार फिर आगे बढ़ सके.

दरअसल , टूरिज्म सेक्टर उत्तराखंड में आर्थिकी की रीढ़ है. हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से कुदरत का कहर बरपा, इससे उत्तराखंड में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े लोगों को उम्मीद है की बड़ी संख्या में इस बार पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर सकते हैं.

एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े प्रवीण रॉगड बताते हैं कि 15 अक्टूबर के बाद टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों को पर्यटकों के आने की उम्मीद है. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग टूरिस्टों के आने की बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं और मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand Tourism

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *