पर्यटकों को खूब भा रहा गढ़मुक्तेश्वर का तीर्थस्थल, गंगा आरती और बोट की सैर से मिल रहा आनंद

अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से श्रद्धालु यहां भारी संख्या में आ रहे हैं. गढ़़मुक्तेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं को न सिर्फ यहां प्राचीन मंदिरों में भगवान के दर्शन होते हैं, बल्कि गंगा स्नान के साथ-साथ नाव में बैठकर गंगा के घाटों का विहंगम दृश्य भी पर्यटकों को खूब भाता है. शाम को होने वाली गंगा आरती में भी श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल होकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है. यहां ब्रजघाट पर न सिर्फ गंगा के घाटों का सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है, बल्कि प्राचीन मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. यहां गंगा घाट पर गंगा सेवा समिति की ओर से वाराणसी की तर्ज पर मां गंगा की सुबह-शाम आरती की जाती है. ढ़ोल-नगाड़े और शंख आदि की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. पुजारियों के दीपकों से आरती करते हुए का विहंगम दृश्य श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देता है.

गढ़मुक्तेश्वर में ये होंगे विकास कार्य

गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी ने बताया कि तीर्थनगरी ब्रजघाट में पर्यटन विभाग और नगर विकास विभाग की ओर से विकास कार्य कराये जाने हैं, जिसमें यहां मल्टीलेवल पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी घाट पर पर्यटन सुविधाएं, टीएफसी कम मल्टीकल्चर हब, गंगा मंदिर, नक्का कुआं मंदिर, गंगा घाट लठीरा का विकास, फसाड़ लाइटिंग, सुलभ शौचालय, गढ़मुक्तेश्वर पर फव्वारा चौक का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ साइनेज स्थापना किये जाने का कार्य प्रस्तावित है.

Tags: Hapur News, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *