क्या आप भी अपनी दोस्त पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. स्कूल-कॉलेज की दोस्ती कब जलन की भावना में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. वैसे तो दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें हर मुश्किल में साथ निभाए जाने की उम्मीद की जाती है. शायद ऐसी ही उम्मीद पाल ली थी बिहार के राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली रेशमी नाम की लड़की ने. इस लड़की ने अपनी दोस्त से एग्जाम सेंटर में जब मदद मांगी और सामने से कोई हेल्प नहीं मिली, तो उसने दोस्त को बाथरुम में बंद कर दिया.
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऋचा नाम की ये लड़की पटना में बारहवीं की परीक्षा देने आई थी. सेंटर के अंदर तक सब कुछ ठीक था. लेकिन अंदर उसकी एक दोस्त ने जब उससे एक सवाल का जवाब पूछा तो टीचर्स के डर से ऋचा ने उसे आंसर नहीं बताया. इस बात से गुस्साई दोस्त ने ऋचा को बाथरुम में बंद कर दिया और उसका एडमिट कार्ड भी छीन लिया. अब ऋचा अपने एडमिट कार्ड के बिना बाकी के परीक्षा में ना बैठ पाने के डर से परेशान है.
मदद ना करना पड़ा महंगा
वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋचा को रोते हुए अपनी समस्या बताते देखा गया. ऋचा पटना में अपने सेंटर पहुंचकर एग्जाम दे रही थी. उसकी क्लासमेट रेशमी, उसके ठीक पीछे बैठी हुई थी. साथ पढ़ते हुए दोनों की दोस्ती हो गई थी. इस दौरान रेशमी ने ऋचा से एक सवाल का जवाब पूछा. जब ऋचा ने नहीं बताया तो रेशमी गुस्से से भर गई और बदला लेने का इन्तजार करने लगी.
बाथरुम में किया बंद
इसके थोड़ी देर बाद ऋचा टीचर से अनुमति लेकर बाथरुम गई. उसके पीछे से रेशमी भी वहां पहुंच गई. उसने ऋचा को बाथरुम में बंद कर दिया और उसका एडमिट कार्ड भी छीन लिया. सेंटर के बाहर रोती ऋचा पर जब लोगों की नजर पड़ी, तब उससे इसकी वजह पूछी गई. ऋचा ने रोते हुए सारा मामला बता दिया. अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ऋचा को उसका एडमिट कार्ड वापस मिला या नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसी दोस्त से बचकर रहने की बात लिखी. वहीं कई ने लिखा कि और मत करो दोस्त की मदद.
.
Tags: Ajab Gajab, Bihar board, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 11:25 IST