परीक्षा के बाद खाली समय को न करें बर्बाद, यहां फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग मिल रही

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद रिजल्ट की प्रतीक्षा में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए कोडरमा जिला प्रशासन ने नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स की शुरुआत की है, ताकि उनके खाली समय का बेहतर उपयोग हो सके. इन खाली समय में युवा बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण समेत कंप्यूटर के अन्य कई कोर्स का प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से जिले में डिजिटल साक्षरता को लेकर डिस्टिक ई-गवर्नेंस सोसाइटी के माध्यम से डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग केंद्र का संचालन जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है. जिले में कुल 6 केंद्र का संचालन किया जा रहा है.


कंप्यूटर के विभिन्न कोर्स की दी जा रही है फ्री ट्रेनिंग
कंप्यूटर बेसिक की शिक्षा के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां समेत विभिन्न प्रखंडों में 6 कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं. इसमें हर आयु वर्ग के लोगों को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी, एडवांस लेवल पर कंप्यूटर की जानकारी, हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग, साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग, पावर पॉइंट, एमएस एक्सेल, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एवं एडवांस सॉफ्ट स्किल समेत विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों की शिक्षा दी जा रही है.

स्कूली बच्चों के अलावा 40 से 60 वर्ष व्यक्ति भी ले चुके हैं प्रशिक्षण
कोडरमा कोडरमा प्रखंड परिसर में संचालित डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग के सेंटर कोऑर्डिनेटर ज़ैद सलमान ने बताया कि अभी तक के आंकड़े के अनुसार यहां से 20 हजार लोग कंप्यूटर के बेसिक से एडवांस लेवल तक का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 10 वीं के विद्यार्थी से लेकर पीजी, लॉ के छात्र के अलावा 40 से 65 वर्ष के व्यक्ति भी शामिल हैं.

टॉप करने पर नामांकन शुल्क होता है वापस, अगला कोर्स फ्री में
सेंटर कोऑर्डिनेटर ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में 20 कंप्यूटर उपलब्ध हैं, यहां नामांकन शुल्क ₹200 लिया जाता है. वहीं दिव्यांगजनों का निशुल्क का नामांकन लिया जाता है. कोर्स में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी यदि कोर्स पूरा होने के बाद बेहतर अंकों से मूल्यांकन परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो उन्हें नामांकन शुल्क भी वापस कर दिया जाता है. वहीं कंप्यूटर के बेसिक कोर्स में टॉपर बनने वाले विद्यार्थी का अगले कोर्स में नि:शुल्क का नामांकन लिया जाता है. ट्रेनिंग सेंटर का संचालन दोपहर 2 से शाम के 6 बजे तक किया जा रहा है बच्चों की संख्या बढ़ने पर केंद्र का संचालन सुबह की शिफ्ट में भी किया जाता है.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *