america unique family: अमेरिका की एक ऐसी फैमिली के बारे में बता रहे हैं, जहां 4 साल में तीन बेटियों ने जन्म लिया। सबका बर्थडे भी एक ही तारीख को है। माता-पिता को अपने बच्चों पर गर्व है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले को लेकर काफी हैरानी जताई गई है। फ्लोरिडा के ओकाला की एक फैमिली बेहद खुश है।
यहां दंपती जेरेमी और सॉहरी टर्नर ने इस महीने परिवार में आए नन्हे सदस्य का जोरदार वेलकम जो किया है। उनकी बेबी जूलियट का इसी महीने 3 सितंबर को जन्म हुआ है। ये दिन खास इसलिए भी है, क्योंकि इनकी फैमिली में सेम डे 2012 में जेसिका और 2020 में जैस्मीन आई थी। यानी तीनों बेटियों का बर्थडे सेम डे है।
सातवें आसमान पर परिवार की खुशियां
जेरेमी टर्नर अपनी बेटियों को लेकर काफी खुश हैं। वे कह रहे हैं कि उनकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं, वे ओकाला के सबसे लकी शख्स हैं। मुझे 3 सुंदर बेटियों का उपहार मिला है। हैरानी इसलिए भी है कि तीसरी बेटी भी 3 सितंबर को पैदा हुई हैं।
यह भी पढ़ें-यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देगा अमेरिका, मॉस्को को कड़ा जवाब देने की तैयारी में कीव
जिसके कारण न केवल अस्पताल के कर्मचारी हैरान रह गए, बल्कि ये खबर तेजी से लोगों के बीच भी फैल गई। इस खास संयोग की खबर डिलीवरी के दिन ही पूरे हॉस्पिटल में फैल गई। नर्सें काफी हैरान थीं। जब भी कोई नर्स आती, मुझे यही याद दिलाती कि आपकी तीनों बेटियां एक ही दिन पैदा हुई हैं। सुनने वाले भी चौंक जाते थे।
एक दिन में 11 जुड़वां बच्चों ने लिया जन्म
जूलियट के बर्थडे पर वे अपनी बड़ी बेटियों को सेलिब्रेशन के लिए अस्पताल नहीं छोड़ सकते थे। जेरेमी ने ये भी कहा कि इस खास डे को सेलिब्रेट करने के लिए वे लोग अगले साल डिज्नी की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं। कैलिफोर्निया में भी मातृत्व से जुड़ा अनोखा समाचार सामने आया है।
यहां एक ही दिन में एक अस्पताल में 11 जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। लॉन्ग बीच के अस्पताल का नाम केयर मेडिकल सेंटर है। यहां की नर्सेज बताती हैं कि कैसे वे एक दिन में 440 छोटे पैरों और अंगुलियों की देखभाल करने में जुटी हैं।