परिवार के साथ जहर खा लूंगा…बिहार के इस शिक्षक की चेतावनी, देखें वायरल वीडियो

गुलशन कश्यप/जमुई:- मेरे पास कोई उपाय नहीं बचा है….. अब तो यही करना होगा कि पूरे परिवार समेत जहर खा कर आत्महत्या कर लूं. यह पढ़कर आप यह मत समझ लीजिएगा कि यह किसी गरीब या मजबूर परिवार की वेदना है. दरअसल जमुई के एक शिक्षक ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. साथ ही मौत का आरोप शिक्षा विभाग पर लगाया है. यह अनोखा मामला जमुई जिला से सामने आया है.

एक तरफ मुख्य शिक्षा सचिव केके पाठक दिन-रात शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं और नए कानून लागू करने में लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जमुई से एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में शिक्षक ने अपनी मौत की बात कही है. साथ ही कहा है कि अगर उनके परिवार को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता है, तो इसकी जवाबदेही शिक्षा विभाग और अधिकारियों की होगी.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. वीडियो में दिख रहा शख्स शिक्षक है, जिसका नाम शिवेश कुमार है और झाझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्मा कर्रा में प्रधानाध्यापक है. शिक्षक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है. उनके पास केवल एक मात्र यही उपाय है कि वह पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लें.

शिक्षक ने इस वीडियो में यह भी कहा है कि अगर उनके या उनके परिवार को किसी प्रकार की क्षति होती है, तो इसकी पूरी जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्थापना डीपीओ पर होगी. शिक्षक ने वीडियो में यह भी बताया है कि उनकी मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और इलाज करवा पाने में वो असमर्थ हैं.

नोट:- 11 साल पहले से लोग कर रहे हैं मांग, अब सरकार ने दी मंजूरी, इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव में हुआ बदलाव

पिछले कई महीनों से बंद है शिक्षक का वेतन
अपने वीडियो में शिक्षक ने बताया कि पिछले कई महीनों से उनका वेतन लगातार बंद है. 2023 के सितंबर महीने से ही शिक्षक को वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनका परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है. शिक्षक ने बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है और पैसे के अभाव में मां का इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर व वीडियो भेजकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह वीडियो लोकल 18 के पास भी मौजूद है. लेकिन हम इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. हालांकि जब झाझा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह से पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि शिक्षक शिवेश कुमार का वेतन कई महीनों से बंद है और इस मामले में जिला स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ जहां शिक्षा महकमा को लेकर केके पाठक लगातार चर्चा में बने हुए हैं, तो वहीं जमुई के शिक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tags: Bihar education, Bihar News, Bihar Teacher, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *