परिवार के साथ खेलें होली… मुंबई और पुणे से दानापुर स्पेशल ट्रेन में खाली है सीट, तुरंत कर लें बुक

सच्चिदानंद/पटना.होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल ने पुणे और महाराष्ट्र लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए 05 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें पटना के लिए भी दो जोड़ी ट्रेन शामिल है. यह पुणे और मुम्बई से दानापुर के बीच चलाई जाएगी.बता दें कि गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 23, 25 और 30 मार्च को 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 24, 26 और 31मार्च को 18:15 बजे खुलकर अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03 और साधरण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

पुणे और दानापुर के बीच चलेगी ये ट्रेन
गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 17 और 24 मार्च रविवार को 16:15 बजे खुलकर सोमवार को 22:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18 और 25 मार्च सोमवार को 23:30 बजे खुलकर बुधवार को 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधरण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *