उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. फिर परिजन उसे श्मशान घाट ले गए अंतिम संस्कार के लिए. जैसे ही घटना की जानकारी महाकाल थाना पुलिस को लगी टीम फौरन हरकत में आई और सीधे शमशान घाट पहुंची. यहां पर युवक के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने तत्काल बॉडी को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक के पेट पर चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं अब पुलिस जांच के बाद ही आगे का खुलासा कर पाएगी. युवक मिस्त्री का काम करता था. उसकी दो बेटियां भी है. उसकी मौत कैसे हुई ये जांच के बाद पता चल पाएगा. युवक कल रात कहां था, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
उज्जैन महाकाल थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जय सिंह पूरा के बंसी बाड़ा में रहने वाले 26 साल के संजू चौहान के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना मिली की युवक की हत्या कर उसे जलाने ले जाया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार से पहले महाकाल थाना पुलिस ने संजू के शव को बरामद कर उसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी का डर्टी गेम, झांसा देकर लड़की को बनाया दुल्हन, दंग कर देगी दूल्हे की उम्र
संजू के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि संजू सोमवार रात को 11:30 बजे घर लौटा था. पेट पर धारदार हथियार के निशान देख परिजनों ने घर पर ही पट्टी बांध दी थी. सुबह संजू की तबियत बिगड़ी तो परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने लगे. इस बीच किसी परिचित ने नब्ज देखी तो पता चला की संजू की मौत हो गई है. इसके बाद संजू के अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पहुंचे ही थे कि महाकाल पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और पोटमार्टम के लिए भेज दिया.
.
Tags: Crime News, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 09:31 IST