23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार की ये दिवाली कुछ सेलेब्स के लिए खास होने वाली है। वजह ये है कि ये शादी के बाद उनकी पहली दिवाली है। इस लिस्ट में कियारा-सिद्धार्थ से लेकर परिणीति-राघव का नाम शामिल है।
आइए डालते हैं नजर एक उन सेलिब्रिटी कपल पर, जो इस बार शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे…
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
इसी साल 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की थी। शादी के बाद दोनों की ये पहली दिवाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति अपने ससुराल वालों के साथ दिल्ली में त्योहार सेलिब्रेट करेंगी।

राघव चड्ढा और परिणीति दोनों ने लंदन से पढ़ाई की है, वहीं एक इवेंट में इनकी मुलाकात हुई थी।
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
इसी साल 7 फरवरी को कियारा-सिद्धार्थ ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शादी की थी। शादी के बाद इनकी भी ये पहली दिवाली है। इस खास मौके पर कियारा का भी परिवार सिद्धार्थ के परिवार के साथ ये त्योहरा सेलीब्रिट करेगा। कियारा पति सिद्धार्थ और अपने पेरेंट्स के साथ कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं।

कियारा और सिद्धार्थ के बीच फिल्म नजदीकियां फिल्म शेरशाह के वक्त बढ़ी थीं। इसी के बाद इन्होंने डेटिंग करनी शुरू की थी।
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल भी अबकी पहली बार एक साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। 23 जनवरी, 2023 को कपल ने शादी की थी।

अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने शादी से पहले चार साल तक एक दूसरे को डेट किया था।
स्वरा भास्कर-फहाद अहमद
इसी साल 6 जनवरी को स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट में शादी की थी। शादी के 9 महीने बाद उन्होंने 23 सितंबर को बेटी का जन्म दिया था। इस वजह से ये कपल की ये दिवाली बहुत स्पेशल है।

सोनाली सहगल-आशीष सजनानी
इसी साल जून में प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी की थी। इस तरह ये दोनों की भी पहली बार एक साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे।

सोनाली सहगल ने इस साल 7 जून को शादी की थी।
हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया
पिछले साल दिसंबर में मशहूर बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ हंसिका शादी के बंधन में बंधी थीं। ऐसे में दोनों पहली बार एक साथ दिवाली मनाएंगे।

शादी के वक्त उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। हंसिका ने अपनी दोस्त के एक्स हसबैंड से शादी की, इसलिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना पड़ा।