परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा संग अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी के इतने समय बाद अब भी वेडिंग फंक्शन के अनदेखे वीडियोज सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में में अब परिणीति की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में परिणीति प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो आते ही वायरल हो गया है, जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा के इस वीडियो को फिल्मीज्ञान नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिणीति डांस फ्लोर पर शरारा सेट पहनकर प्रियंका चोपड़ा की मम्मी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों जिस तरह से झूम रही हैं, उसे देख यकीनन आप भी खुश हो जाएंगे. वीडियो के पीछे लाइव बैंड परफॉर्म करता नजर आ रहा है. वीडियो पर लोगों ने क्या-क्या रिएक्शन दिए हैं चलिए आपको बताते हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बॉलीवुड की अब तक की सबसे खुश दुल्हन मुझे परिणीति ही लगी. भले ही लोग उसे ट्रोल करें लेकिन वो सबसे जेन्युइन थी’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘मुझे परिणीति बहुत पसंद है’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘भले ही पीसी नहीं आई हों, लेकिन मधु आंटी ने सारी कमी पूरी कर दी’. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा वर्क कमिटमेंट के चलते परिणीति की शादी में नहीं पहुंच सकी थीं. हालांकि वे छोटी बहन की सगाई में जरूर आई थीं.