पन्ना. जंगल सफारी के दौरान बाघों की मस्ती भरी तस्वीरें देखने को बेहद कम ही मिलती है. पर्यटकों को इस तरीके का अद्भुत नजारा यदि देखने मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है. हालांकि बाघों के प्रदेश में अब इस तरह के रोमांचित कर देने वाले नजारे भी देखने को मिल जा रहे है. हाल में कुछ दिनों पहले ही अकोला गेट के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों को टाइगर दिखाई दिया था. अब फिर एक साथ 5 बाघों की एक साथ पानी में अटखेलियां करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही है. जानकारों के अनुसार बाघों का यह झुंड बफर जोन के अंदर पानी में मस्ती करता देखा गया.
पन्ना टाइगर रिजर्व से आई यह रोमांचित करने वाली तस्वीरों में पहली बार एक साथ पानी में अटखेलियां करते 5 बाघ देखे गए. पर्यटकों ने इनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है. बता दें टाइगर रिजर्व के बफर जोन में इस समय 80 से अधिक बाघ विचरण कर रहे है.
पर्यटकों ने कैद किया नजारा
पर्यटको को टाइगर रिजर्व में घूमते समय एक दो नहीं बल्कि एक साथ 5 बाघ पानी में अठखेलियां करते दिखे. बाघों के इस रोमांचित करने वाले नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में खुद कैद किया. इसकी फोटो-वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पन्ना टाइगर रिजर्व में अब तीन गेटों से प्रवेश शुरु हो चुका है. यहां आने वाले पर्यटकों को बाघो के दीदार अब आसानी से हो रहे हैं.
कुछ दिनों पहले भी दिखा था बाघ
हाल में कुछ दिनों पहले ही अकोला गेट के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों को टाइगर दिखाई दिया था. बाघ को देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो उठे थे. वहीं इसके बाद अब फिर से टाइगर्स का यह नजारा सामने आया है. बता दें यहां बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पहले से ही मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है. अब एक साथ इतनी तादाद में बाघों का दिखना पर्यटन की दृष्टि से बेहद खास है.
.
Tags: Mp news, Panna news, Panna Tiger Reserve
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 15:21 IST