पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महारानी जीतेश्वरी कुमारी पर शासकीय कार्य में बाधा और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराएं लगाई गई हैं। वहीं, इस अभद्र आचरण से पुजारी और श्रद्धालु दुखी हैं। घटना की निंदा की है, इस इलाके में पन्ना राजघराने की एक प्रतिष्ठा रही है। इस नए आचरण से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
वहीं, मंदिर प्रबंधक ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही घटना की निंदा की है। महारानी की हरकत से मंदिर के लोग काफी नाराज हैं। कई लोगों ने उन्हें मंदिर में घुसने से रोका था। लोगों के मुताबिक भगवान जुगल किशोर जी मंदिर के इतिहास में यह पहली घटना है। महारानी की वजह से घाटी और जन्मोत्सव के दौरान पूर्ण आरती भी नहीं हो सकी, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
पन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को धारा 295A धार्मिक भावनाएं भड़काना और 353 शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं की तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ देर में मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। उन्हें कोतवाली थाने में बंदकर रखा गया है। इसके बाद कोतवाली थाने में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि महारानी जीतेश्वरी पहले भी विवादों में रही हैं। पारिवारिक विवादों की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हूं। पूर्व में वह जेल भी जा चुकी हैं। वहीं, मंदिर वाली घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।