पद्म भूषण सम्मानः अभिनेता मिथुन व गायिका उत्थुप ने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया

पद्म भूषण सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा के बाद मिथुन चक्रवर्ती और उषा उत्थुप ने शुक्रवार को यह पुरस्कार अपने प्रशंसकों को समर्पित किया और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मिथुन (73) ने एक वीडियो संदेश में कहा, काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद, आखिरकार मुझे ऐसा सम्मान मिल गया।
मिथुन ने मृणाल सेन की फिल्म मृगया से अभिनय की शुरुआत की थी और उनका करियर लगभग पांच दशक लंबा रहा। डिस्को डांसर फिल्म से लोगों के चहेता अभिनेता बने मिथुन ने कहा, यह ऐसी भावना है जिसे मैं व्यक्त नहीं कर सकता। मैं इसे भारत और विदेशों में अपने प्रशंसकों को समर्पित कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे बिना खूब प्यार दिया है।
मिथुन ने हिंदी, बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी और तमिल सहित अन्य विभिन्न भारतीय भाषाओं की करीब 350 फिल्मों में अभिनय किया है।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार सुना कि उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ।
चर्चित पॉप गायिका उषा उत्थुप ने संवाददाताओं से कहा कि यह सम्मान मिलने की खबर सुनने के बाद से अब तक वह सहज नहीं हो पाई हैं और वह बेहद खुश हैं।
उषा उत्थुप (76) ने कहा कि 54 साल तक गायन के बाद पद्म भूषण सम्मान मिलना शानदार है।
उन्होंने कहा, उन सभी लोगों को, मेरे माता-पिता, मेरे संगीतकारों, मेरे दर्शकों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरा इतना समर्थन किया।’’
उषा उत्थुप के गाने रंबा हो , कोई यहां नाचे नाचे, हरि ओम हरि जैसे अब भी लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं।

गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली, अभिनेता कोनिडेला चिरंजीवी, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक दिवंगत बिंदेश्वर पाठक, उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश दिवंगत एम. फातिमा बीवी और ‘बॉम्बे समाचार’ के मालिक होर्मुसजी एन. कामा सहित 132 प्रतिष्ठित शख्सियतों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की गई।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राम नाइक, दिवंगत अभिनेता विजयकांत, गायिका उषा उत्थुप और परोपकारी किरण नादर को भी प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *