आकाश कुमार/जमशेदपुर.शादियों का समय आ गया है. ऐसे में लोग बाजारों में शादी की शॉपिंग करने के लिए जोरो शोरो से कर रहे है. खासकर महिलाओं में शादी की शॉपिंग के प्रति एक अलग ही उत्साह देखा जाता है. शादी के इस मौसम में महिलाएं कई प्रकार के श्रृंगार के समान खरीदना पसंद करती हैं. बात करें महिलाओं की तो उन्हें शादी पर या त्योहार से मतलब नहीं है, सजना संवारना उन लोगों को शुरू से ही काफी पसंद है. चाहे वह किसी भी उम्र की महिला क्यों ना हो.
महिलाओं के लिए सिंगार और सजने संवरने के कई सारे विकल्प है. लेकिन जो महिलाओं को सबसे खूबसूरत बनाता है, वह है कानों में प्यारा सा झुमका और झुमका की बात करें तो लोग अलग-अलग कपड़े में अनेकों प्रकार के झुमका पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी कम कीमतों में खूबसूरत झुमका की तलाश में है तो आप जमशेदपुर के साकची बाजार जाकर झुमका लाइन आ सकते हैं. जहां आपको एक से बढ़कर एक झुमका देखने को मिलेंगे.
यहां मात्र 50 रुपये में झूमका
लोकल 18 को बताते हुए मेहताब कलेक्शन के संचालक अजहरुद्दीन ने कहा कि यह दुकान करीब 10 साल पुरानी है. यहां आपको एक से बढ़कर एक झुमका देखने को मिलेगी जो महिलाओं की डिमांड के साथ हर हफ्ता बदलते रहता है. यह सारे झुमके कोलकाता मुंबई दिल्ली और राजकोट जैसे शहरों से मंगवाई जाती है. यहां आपको अमेरिकन डायमंड स्टोन जड़ी ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर जैसे तमाम वैरायटी की झुमका देखने को मिलेंगे. यहां आपको मात्र 50 रुपए से झुमका देखने को मिलेगी और करीब 1500 रुपए तक कि झुमका जो खासकर दुल्हन के लिए होता है. वह भी देखने को मिलेगी यहां ज्यादातर स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा शॉपिंग करना खूब पसंद करती है क्योंकि उनके बजट में या झुमका आसानी से आ जाता है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 11:46 IST