पानीपत. हरियाणा के पानीपत की गोपाल कॉलोनी में पत्नी के साथ घरेलू झगड़े में 22 वर्षीय पति ने दुर्गा अष्टमी के दिन आत्महत्या कर ली. गजेंद्र बरसत रोड से 5 दिन पहले गोपाल कॉलोनी में किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था.मकान मालिक ने बताया कि गजेंद्र पिछले दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है और ना किसी से ज्यादा बात करता था और कमरे पर अकेला ही रहता था.
मकान मालिक ने बताया कि गजेंद्र पानी भरने के बारे में पूछ रहा था. फिर दूसरे किराएदार 2 बार पानी भरने के लिए बताने गए थे, लेकिन जब गजेंद्र बाहर नहीं आया तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद पानीपत में रह रही उनकी बहन को बुलाकर दिखाया तो गजेंद्र फांसी पर लटका था. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी और शव को नीचे उतारा
गजेंद्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे गजेंद्र ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद वह बदायूं से पानीपत पहुंचे. उन्होंने बताया कि गजेंद्र की पत्नी लड़ाई झगडा करके मायके गई हुई है और फांसी लगाने से पहले गजेंद्र ने मां और पत्नी से की फोन पर बातचीत की थी. इसके बाद गजेंद्र ने साढ़े 8 बजे के बाद पत्नी से बात करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उनकी फोन पर क्या बातचीत हुई अभी कुछ साफ नहीं है.गजेंद्र की मौत के बाद मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है.
जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि फांसी लगाने की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे और गजेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है. जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार ने किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं. जांच अधिकारी ने कहा कि गजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा.
पत्नी से हुआ था झगड़ा
गजेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला था. गजेंद्र की 2 बहनें और 2 भाई हैं. गजेंद्र शादी के बाद पानीपत में पत्नी के साथ नौकरी करने आया था, लेकिन पत्नी के साथ अक्सर लड़ाई झगड़ा रहने लगा और पत्नी उन्हें छोड़कर अपने मायके दिल्ली चली गई थी. इसके बाद से ही गजेंद्र काफी परेशान रहने लगा था. गजेंद्र पिछले 1 साल से पानीपत में फैक्ट्री में काम करता था.
.
Tags: Haryana news, Haryana news live, Haryana News Today, Panipat Latest News
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 11:05 IST