हाइलाइट्स
लव मैरिज कर पत्नी को छोड़ने के बाद भी मिलता जुलता था पति.
बहन से मिलने पर नाराज साले ने अपने ही जीजा की कर दी हत्या.
युवक की हत्या के लिए एक हुए दो दुश्मन, साजिश कर किया मर्डर.
जमुई. बीते दिनों जमुई जिले के मलयपुर इलाके में 20 वर्षीय अमन कुमार की सर से धड़ को अलग कर हत्या के के बाद सनसनी फैल गई थी. सब लोग हैरान थे कि आखिर सामान्य परिवार से आने वाले ऑटो चलाने वाले युवक की निर्मम तरीके से किसने हत्या की? किउल नदी किनारे की झाड़ी में दो हिस्सों में शव बरामद होने के बाद पुलिस भी हैरान-परेशान थी. अब जमुई पुलिस ने जमुई शहर के बिहारी मोहल्ले के अमन कुमार की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. ऑटो चलाने वाले अमन की हत्या उसके साले ने ही अपने जीजा के दुश्मन के साथ मिलकर की थी.
हत्या के मामले में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छानबीन करते हुए जमुई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें पहले राम प्रवेश कुमार उर्फ सूरज है जबकि दूसरा मोहम्मद रियाज गिरफ्तार किए गए. दोनों अभियुक्त शहर के सतगामा मोहल्ले के रहने वाले हैं. दरअसल, 8 साल पहले ऑटो चलाने वाले अमन ने अभियुक्त राम प्रवेश कुमार उर्फ सूरज की बहन से लव मैरिज की थी. शादी के बाद किसी कारण अमन अपनी पत्नी को समाज की नजर में छोड़ दिया था.
पत्नी के बिना नहीं मानता था मन
बताया जा रहा है कि इसके बाद रामप्रवेश के घर वालों ने अमन की पत्नी की शादी दूसरी जगह करवा दी थी. बावजूद उसके अमन अपने पूर्व की पत्नी और प्रेमिका से मिलना जुलना जारी रखा. यही बात रामप्रवेश और उसके घर वालों को पसंद नहीं थी कि अमन जब अपनी पत्नी को छोड़ चुका है और उसकी शादी कहीं और हो चुकी है तो वह उसे क्यों मिला करता है. इस बात को लेकर पूर्व के जीजा और साले में कई बार विवाद हो चुका था.
इस बात की भी थी नाराजगी
वहीं, गिरफ्तार दूसरा अभियुक्त मोहम्मद रियाज के एक रिश्तेदार को अमन ने अपने ऑटो से धक्का मारा था, जिसको लेकर विवाद हुआ था. अमन के ऑटो से घायल होने पर मुआवजे के रूप में एक लाख रुपए की मांग की गई थी, जबकि अमन ने मात्र 15 हजार दिए थे. बाकी रुपए की मांग मोहम्मद रियाज कर रहा था और धमकी भी दे रहा था. बताया जा रहा है कि एक तरफ रामप्रवेश को अमन से नाराजगी थी तो मोहम्मद रियाज की भी दुश्मनी चल रही थी.
ऐसे दिया था मर्डर को अंजाम
इसके बाद रामप्रवेश और रियाज ने साजिश रचते हुए अमन को मलयपुर के पतौना चौक पर बुलाया और फिर वहां से अपने साथ ले जाकर धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग कर किउल नदी के झाड़ी में फेंक दिया. मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि अमन कुमार हत्याकांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम मोहम्मद रियाज और रामप्रवेश कुमार उर्फ सूरज है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि उन दोनों ने उस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
.
Tags: Amazing love, Jamui news, Love affair, Love affairs, Love Stories, Love Story, Lover, Lover story
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 11:03 IST