नई दिल्ली. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए जामनगर में हैं. तीन दिवसीय सेलिब्रेशन के दूसरे दिन, मेहमानों को जंगल-थीम वाली ड्रेस पहननी पड़ीं. आकाश और श्लोका ने एक-दूसरे को पकड़कर तस्वीरें खिंचवाईं और अपने रोमांटिक अंदाज से पार्टी में चार चांद लगा दिए.
वायरल तस्वीर में आकाश अंबानी (Akash Ambani) पत्नी श्लोका मेहताा (Shloka Mehta) के माथे पर किस देते हुए दिखाई दिए. इस दौरान श्लोका मुस्कुराते हुए नीचे देखती हुई नजर आ रही हैं. अन्य तस्वीरों में श्लोका को जमीन पर बैठकर आराम करते हुए देखा जा सकता है. खाकी पैंट और ग्रे क्रॉप टॉप में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस बीच, आकाश सफेद शर्ट के साथ पैटर्न वाली जैकेट और बेज रंग की पैंट में बेहद डैशिंग लग रहे थे.
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी 9 मार्च 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी. अब, वे अनंत अंबानी की शादी की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल जुलाई में होगी. जामनगर में 1-3 मार्च को प्री-वेडिंग बैश के दौरान पहले दिन को एन इवनिंग इन एवरलैंड का नाम दिया गया था, जिसमें ड्रेस कोड ‘एलिगेंट कॉकटेल’ था. दूसरे दिन ड्रेस कोड के रूप में ‘जंगल फीवर’ के साथ ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड मेजबानी की गई.
.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Jamnagar News, Shloka Mehta
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 24:14 IST