पत्नी पर शक, पति ने अपने ही पिता को दी दर्दनाक मौत

पंकज प्रजापति.

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है. घटना में कलयुगी बेटे की पिता के प्रति क्रुरता ने सनसनी फैला दी है. पत्नी से अवैध संबंध के शक में बेटा अपने पिता की जान का दुश्मन बन गया. खौफनाक कदम उठाते हुए बेटे ने खेत पर बनी टपरिया में सो रहे पिता पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में घायल पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही केसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बेटे को पिता पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक था, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

दरअसल, पूरा मामला सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के कुलडोंगरी गांव का है, जहां रहने वाला इमरत सिंह गौड़ अपने खेत में टपरिया बनाकर रहता था. वहीं बेटा शैतान सिंह और उसकी पत्नी गांव में रहते थे. बेटे को शक था कि पिता का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है और इसी के चलते आरोपी बेटे ने लोहे के हथौड़े और डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

खेत पर पहुंच पिता पर किया हमला
जानकारी के अनुसार, मृतक इमरत सिंह गौड़ खेत में बनी टपरिया में सो रहा था. अवैध संबंध के शक में आरोपी शैतान सिंह खेत पर जाकर टपरिया में सोते हुए पिता पर लाठी और हथौड़े से हमला कर दिया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजान देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, जिसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

बेटे को न्यायालय में किया पेश
केसली थाना पुलिस ने मामले में बताया कि बेटे ने ये हत्या चरित्र संदेह के चलते की है. अवैध संबंध के संदेह में हथौड़े और डंडे से हमला कर पिता को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे पिता पर शक था, जिसके बाद यह कदम उठाया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी.

Tags: Mp crime news, Mp news, Sagar Murder Case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *