पत्‍नी ने रचा ऐसा स्‍वांग… राज खुलने पर पुलिस ने भी नहीं क‍िया अरेस्‍ट, अब कोर्ट पर न‍िगाह

Aashika

पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में एक महिला ने अपने घर में डकैती का स्वांग रचने का मामला सामने आया है. पति की जानकारी के बिना आरोपी महिला ने गोल्ड कंपनी के पास घर के गहने गिरवी रख द‍िए. पैसे न देने पर मंजू सिंह नामक महिला के गहने कंपनी ने जब्त कर लिए, जिसके बाद महिला ने डकैती का स्वांग रचा.

बताया जा रहा है क‍ि इसी साल धनतेरस के दिन इस परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि कुछ डकैतों ने उनकी दिव्यांग बेटी को बांधकर उनके घर से 5 लाख मूल्य के गहने चोरी कर लिए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, जिसके बाद छानबीन में पुलिस ने पाया कि मंजू सिंह लगातार अपना बयान बदलती रहीं. पुलिस को यह शक हुआ कि वह जरूर कुछ छुपा रही है. पुलिस को शुरुआत में लगा कि इस डकैती के केस में किसी भीतरी व्यक्ति की भूमिका है, लेकिन जब लगातार पूछताछ की गई तो महिला ने सच बता दिया कि उसी ने यह डकैती की कहानी रची थी, जिससे वह अपने गहने गायब होने की कहानी रच सके.

एक, दो नहीं… गागामेड़ी की 3 पत्‍न‍ियों में मचा है घमासान, कहानी में हुई अब चौथी की एंट्री?

महिला ने आरोप लगाया था कि धनतेरस के दिन जब उनका पति दिगंबर सिंह अपनी जूते की दुकान पर गया था. तब वह भी दिवाली की खरीददारी करने निकल गई. जब वह लौटी तो उसे पता चला कि कुछ बदमाशों ने उसकी अपंग बेटी को बांधकर उसके सिर पर पिस्टल रखकर गहने लूट लिए.

पुल‍िस में जिस दिन शिकायत दर्ज कराई गई थी और घर पर पुलिस आई थी उस द‍िन ही पड़ोस में रहने वाली रीमा विश्वास ने इस केस में खुलासा क‍िया था. रीमा ने कहा था क‍ि उनके घर का जो आने और जाने का रास्‍ता है वहां डकैती होना संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा क‍ि डकैत कहां से आए और किस तरफ भागे पता ही नहीं चला. क्‍योंक‍ि अगर बदमाश घर के आगे से भागते तो हमारा घर है और पीछे से भागते तो रेल कॉलोनी है.

पुलिस कमिश्नर आलोक राजौरिया ने कहा क‍ि यह केस फेक डकैती का है. महिला ने झूठा आरोप लगाया क‍ि डकैती हुई. पुलिस को जांच में पता लगाता कि महिला ने कहीं जेवर गिरवी रखे थे, जिसके बारे में पति को नहीं बताया था. उसी को छुपाने के लिए यह झूठी डकैती की कहानी रची गई. हमने गहने बरामद कर लिए हैं और कोर्ट के सामने केस पेश करेंगे और कोर्ट जो सजा देना चाहेगी वो देगा.

Tags: OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *