झाड़ोल थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि गोदणा निवासी दलपत चव्हाण की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी थावरी को गिरफ्तार किया था। जिसने कबूल कर लिया था कि उसी ने अपने पति की काकी कालीबाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। उसने बताया कि वह अपने पति की आए दिन मारपीट से बेहत परेशान थी।
Source link