पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा

सत्यम कुमार/भागलपुर. जब पत्नी पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो फिर पति ने सास को साथ चलने की जिद पर अड़ गया. उस समयभागलपुर की सड़क पर भीड़ जमा हो गई. लोग बीच सड़क पर सास और दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने लगे. दरअसल भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली कविता की शादी नाथनगर के पंकज दास से हुई थी. लेकिन पत्नी अपने ससुराल से मायके चली गयी थी, वापस वो ससुराल नहीं जा रही थी.

अचानक से सास कचहरी चौक पर नजर आ गई. तभी दमाद पंकज अपने सास का पैर पकड़ कर पत्नी को घर भजेने को गुहार लगाने लगा. लेकिन सास ने एक न सुनी. तभी सास को ही घर ले जाने की बात कहने लगा. जब पत्नी को घर वापस भेजने को नहीं मानी तो सास को ही ले जाने की जिद्द पर अड़ गया. यह देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

10 साल पहले हुई थी शादी
दरअसल, दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा व नोक झोंक का सिलसिला शुरू हो गया. विगत 6 महीने से दोनों अलग अलग रहने लगे. जब पूरा मामला कोर्ट तक पहुंच गया तो बीच सड़क पर ही दामाद अपनी सास का पैर पकड़कर पत्नी और बच्चे की घर वापसी की गुहार लगाने लगा.

1 रुपये का पौधा करेगा मालामाल! 20 किलो तक होता है फलन, होती है इतनी कमाई

लड़की की मां मानखी देवी ने अपने दामाद पंकज दास पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही वह मेरी बेटी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित किया करता था. दामाद की बहन और उसकी मां मेरी बेटी के साथ दहेज के लिए रोजाना मारपीट करती थी और उसे घर से भाग दिया था. तब के बाद से अबतक उसे लेकर नहीं जाता है और अब कहता है कि हम उसके बदले तुमको ही लेकर जाएंगे.

यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई

पति ने कहा-सास ही मेरी पत्नी को…
वहीं पति पंकज दास का कहना है की लड़की की मां मेरी पत्नी को ससुराल नहीं आने देती है. मेरे दो बच्चे भी हैं. उनसे भी बातचीत नहीं करने देती है. मेरे ऊपर प्रताड़ना का केस भी कर दिया है. इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए सड़क पर दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने समझा बुझा कर दोनों पक्ष को घर भेज दिया.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *