पूर्वी चंपारण. प्रेम और बेवफाई की कहानी आप अक्सर ही सुनते रहते होंगे. इसके अंजाम के बारे में भी आपने सुना होगा. ऐसी ही एक घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सामने आई है. विवाहित पुरुष ने अपनी पत्नी पर दो-दो गैर मर्द के साथ प्रेम प्रसंग चलाने का आरोप लगाया. इसके बाद इस शख्स ने ऐसा कांड किया, जिसके बारे में सुनकर होश उड़ जाएंगे. पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के बाद आम लोगों के साथ ही प्रशासन के भी होश उड़ गए. प्यार और बेवफाई की यह कहानी जितनी उलझी हुई है, परिणाम उससे भी ज्यादा भयानक रहे.
दरअसल, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मामला जिले के सुगौली का है. एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को एक नहीं बल्कि दो-दो पुरुषों के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. पत्नी को गैर मर्द पर प्यार लुटाने से वह बेहद खफा था. उसकी नाराजगी को इसी से समझा जा सकता है कि आरोपी शख्स ने पत्नी और उनके दोनों प्रेमियों को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. उसके बाद उसने जो किया उसके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल है.
खतरनाक साजिश
पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में जब शख्स को पता चला तो उसने बीवी समेत उनके दोनों प्रेमियों को खौफनाक सजा देने का मन बना लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव डीह निवासी अखिलेश प्रसाद की पत्नी और फुलवरिया गांव निवासी ऋषभ कुमार के रूप में हुई. आरोपी ने एक अन्य शख्स रितेश कुमार की हत्या करने की बात भी स्वीकार की है. हालांकि, रितेश का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है.
Bihar: मां के सामने ही बेटे की हत्या, 4 गोलियां लगने के बाद भी जान बचाने के लिए भागता रहा युवक
बोरा खोलते ही उड़े होश
जानकारी के अनुसार, नेपाल पुलिस ने नारायण घाट चितवन में पिछले साल नवंबर में एक ही घर से दो बोरे बरामद किए थे. इन दोनों कट्टे में दो शव मिले थे. ऋषभ के पिता ने दोनों शवों की पहचान की थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल आरोपी अखिलेश को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी की जुबानी पूरी कहानी
आरोपी अखिलेश ने पुलिस को बताया कि उसने 23 अक्टूबर 2023 को रितेश को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी. शव को ऋषभ के ननिहाल में जाकर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था. इस घटना के बाद अखिलेश की पत्नी और ऋषभ वहां से भागकर नेपाल पहुंच गए. दोनों नेपाल के चितवन में रहने लगे. अखिलेश को जब यह पता चला तो वह वहां पहुंचा और बारी-बारी से दोनों की हत्या कर दी.
.
Tags: Bihar News, Crime News
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 11:46 IST