विनय अग्निहोत्री/भोपाल: प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब बांस के बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. बांस से बने 50 से अधिक तरह के प्रोडक्ट्स का बिजनेस मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले अनिल बंसल लंबे समय से करते आ रहे हैं. इनका मानना है कि अब बांस से बने प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोकल 18 से बात करते हुए अनिल ने बताया कि बांस का काम हमारा पुश्तैनी काम है. करीब 3 पीढ़ी से हम लगातार बांस के प्रोडक्ट बनाते आ रहे हैं. बंबू प्रोडक्ट्स बनाने के लिए हमारे परिवार के 4 सदस्य लगातार काम करते है.
घर के चार सदस्य करते हैं काम
अनिल का कहना है कि पिछले 15 साल से मैं बांस का बिजनेस कर रहा हूं. इससे बने 50 से अधिक प्रोडक्ट को 4 लोगों की टीम मिलकर बनाती है. हम देशभर के एग्जीबिशन दिल्ली, भोपाल, इंदौर समेत कई जगह जाकर बंबू का अपना एग्जिबिशन लगाते हैं. इन प्रोडक्ट को बनाने में करीब एक घंटे से लेकर 10 दिन का समय लग जाता है. जैसे- बेड, सोफा, कुर्सी को बनाने में करीब 2 से 3 दिन का समय लगता है. लेकिन, बांस की ज्वेलरी बनाने में कुछ ही घंटों का समय लगता है. प्रोडक्ट बनाने के लिए हम बंबू आसपास के गांव से खरीदते हैं.
50 से ज्यादा बांस से बने मिल जाएंगे प्रोडक्ट
हमारे यहां आपको 50 से ज्यादा बंबू से बने प्रोडक्ट जैसे , बांस का कप, बांस कुर्सी, बेड, सोफा, लालटेन, ट्रे, बोतल, लैंप, महिलाओं के लिए ज्वैलरी, इयररिंग्स, ब्रेसलेट, मोबाइल स्टैंड, पशु पक्षियों की मूर्ति जैसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे. यह प्रोडक्ट 20 रुपये से शुरू होकर करीब 10,000 रुपये तक के होते हैं.
पूरे देश से आते हैं ऑर्डर
हाथों से बने बांस के प्रोडक्ट दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं. देश ही नहीं, विदेश में इसके खरीदार बैठे हैं. दूर-दराज के लोग इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन के माध्यम से खरीदते हैं. सबसे ज्यादा बड़े शहरों से बेड, सोफा और कुर्सी बनाने का ऑर्डर आता है.
.
Tags: Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 16:40 IST