रोहतक. हरियाणा से रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां के नजदीकी गांव डोभ में एक फौजी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और अपनी दो बेटियों और छोटे बेटे को लेकर मौके से फरार हो गया. रोहतक पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल का जायजा लिया और मृतका नीलम की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है. पत्नी की हत्या करके फरार हुए फौजी को तलाश किया जा रहा है.
दरअसल शनिवार शाम को रोहतक पुलिस को सूचना मिली कि भिवानी रोड स्थित गांव डोभ में एक महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही गांव में पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक यूनिट की इंचार्ज डॉक्टर सरोज दहिया की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी वारदात स्थल से सबूत जुटाने का काम किया और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि नीलम के सिर पर किसी भारी हथियार से वार किए गए हैं जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई होगी. नीलम के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि नीलम के पति कश्मीरी लाल एवं उसकी सास शादी के बाद से ही नीलम को तंग रखते थे और पिछले दिनों नीलम अपने भाई की शादी में गई थी, जहां से सप्ताह भर पहले ही वह वापस लौटकर आई थी और इसी बात पर भी उसकी सास उसको लगातार ताने दे रही थी.
नीलम की सास उसको ताना दे रही थी कि तुम्हारे घरवालों ने अपने दामाद के लिए सोने का कड़ा नहीं बनवाया और ना ही एक लाख रुपए शगुन दिया. बताया गया कि फौजी कश्मीरी लाल शुक्रवार शाम को ही छुट्टी लेकर घर आया था और अगले दिन ही उसने अपनी पत्नी नीलम को मौत की नींद सुलाने के बाद अपनी दोनों बेटियों और बेटे को साथ लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. बहरहाल अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हुए फौजी कश्मीरी लाल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार इस खूनी वारदात के पीछे असल वजह है क्या रही है.
.
Tags: Crime News, Haryana latest news, Haryana news, Rohtak News, Wife murder
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 10:31 IST