परमजीत कुमार/ देवघर.साल मे कई ऐसे व्रत आते है जिनमे सुहागिन महिलाए अपने पति की लम्बी उम्र के लिये कामना करती है. उनमे सें हीं एक है करवा चौथ का व्रत. हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्णा पक्ष की चतुर्थी तिथी को मनाया जाता है. वही इस साल करवा चौथ का व्रत 1नवंबर को रखा जाएगा.इस व्रत मे महिलाये अहले सुबह सरगी कर दिन भर निर्जला व्रत रहती शाम के वक़्त पूजा पाठ कर रात्री मे चंद्रदर्शन कर अपने पति के हाथो अपना व्रत तोड़ती है.वही कई के मन मे यह सवाल उठता है की क्या पति भी करवा चौथ का व्रत कर सकता है क्या? इस सवाल का जवाब हम सीधे जानेंगे देवघर के ज्योतिषआचार्य.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 से कहा कि करवा चौथ के दिन अगर सुहागिन महिलाए अपने पति के नाम सें व्रत रखकर माता करवा की पूजा करती है और रात्री मे चन्द्रमा को अर्घ देती है तो उनकी पति को लम्बी उम्र का आशीर्वाद मिलता है और पति पत्नी के बीच वैवाहिक जीवन के रिश्ते और मजबूत होते है. वही पति के करवा चौथ के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की ज्योतिषशास्त्र मे ऐसा कही उल्लेख नहीं है की पत्नी के साथ पति भी करवा चौथ का व्रत करना चाहिए.हालांकि बड़े शहरो मे पत्नी के साथ पति भी यह व्रत रखता है.
इन महिलाये को भी नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत
ज्योतिषआचार्य बताते है की जो महिलाए सक्षम हो उन्ही को करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए. हालांकि कई महिलाए जैसे गर्भवती, बीमार महिलाए,एवम बुजुर्ग महिलाए जो सक्षम नहीं हो उन महिलाओ को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. इससे व्रत बीच मे भी खंडित हो सकता है और इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है.
क्या है शुभ मुहूर्त करवा चौथ का
कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ मनाया जाता है. इस साल चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर की रात 10 बजकर 42 मिनट से शुरू हो रही है और समापन अगले दिन यानी 1 नवंबर दिन बुधवार रात 09 बजकर 53 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन रात 8 बजे चंद्रोदय होगा और 8 बजकर 05 मिनट में चंद्रमा दिखाई देगा. इसलिए 1 नवंबर की शाम 05 बजकर 12 मिनट से रात 8 बजकर 05 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है. इस समय आप चंद्रमा को देखकर व्रत तोड़ सकते हैं. यह समय काफी शुभ रहने वाला है.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 20:24 IST