Indian Man in America Stabbed Wife 17 times to Kill Her: अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा की एक अदालत ने एक भारतीय शख्स को अपनी पत्नी की 2020 में हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मीडिया के खबरों के अनुसार, आरोपी शख्स ने कथित तौर पर अपनी नर्स पत्नी को अस्पताल की पार्किंग में हत्या को अंजाम दिया था.
अमेरिकी अखबार द सन सेंटिनल के अनुसार, आरोपी फिलिप मैथ्यू 2020 में अपनी नर्स पत्नी मेरिन जॉय (26) के हॉस्पिटल की पार्किंग में उसकी कार को रोक कर उसे 17 बार चाकू से गोदा और फिर घटनास्थल से भागने से पहले वह जॉय की शरीर पर गाड़ी चढ़ा दी थी.
घटना के बाद, जॉय के सहकर्मी ने मीडिया को बताया कि मैथ्यू ने उसके शरीर पर गाड़ी चढ़ाई, ‘जैसे वह एक स्पीड बम्प हो’. कर्मी ने आगे बताया कि जैसे ही वे लोग उसकी सहायता के लिए पास पहुंचे जॉय बार-बार रो कर उन्हें बता रही थी कि, ‘मेरा एक बच्चा है.’ उसके बाद जॉय ने अपने साथियों को हमलावार के बारे में बताते हुए दम तोड़ दी. यहीं, एक सबूत था जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई.
शुक्रवार 3 नवंबर, मैथ्यू ने कोर्ट में घातक हथियार से अपनी पत्नी की प्रथम-डिग्री हत्या के आरोपों को चुनौती नहीं देने का अनुरोध किया. जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिससे उसकी जेल से रिहा होने की संभावना भी खत्म हो गई. इसके अलावा, उसे घातक हथियार से पत्नी पर खूंखार हमले के लिए अधिकतम और पांच साल की सज़ा सुनाई गई.
रहस्यमयी बैंगनी लाइट से भर गया यहां का आसमान, डर से घबराए लोगों ने कहा- कहीं ये वो तो नहीं!
मीडिया के रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपों को चुनौती न देने के फैसले ने उसे मौत की सजा से बचा लिया. जानकारी मिली की उसकी पत्नी मेरिन जॉय उसके साथ अपना रिश्ता खत्म करने की योजना बना रही थी, लेकिन उससे पहले ही मैथ्यू ने उसकी हत्या कर दी.
अदालत के फैसले के बाद, जॉय के रिश्तेदारों में से एक ने कहा, ‘उसकी मां को यह जानकर खुशी हुई कि उसकी बेटी का हत्यारा जीवन के बाकी सालों तक जेल में कैद रहेगा. और उन्हें यह जानकर राहत मिलेगी है कि कानूनी प्रक्रिया खत्म हो गई है.’
.
Tags: America News, Crime News, Indian origin
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 18:18 IST