पत्नी की मौत से सदमे में आया पति, 12 घंटे बाद ही तोड़ा दम, आंगन से एकसाथ उठीं दो अर्थियां

आगरा. कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता जीवन के हर रिश्ते से ज्यादा मजबूत होता है. यह रिश्ता जन्म-जन्मांतर का होता है. इसमें साथ जीने-मरने की कसम खाई जाती है. आगरा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब एक पत्नी ने दम तोड़ा दिया तो पति भी उसके बिना जिंदा नहीं रह सका. पत्नी की मौत के 12 घंटे बाद ही पति की भी मौत हो गई, जिसके बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. एक साथ दोनों की चिताओं को अग्नि दी गई. मामला आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के अंबेडकर मोहल्ले का है.

काशीराम की शादी कमलेश के साथ हुई थी. दोनों ही एकदूसरे को बहुत प्यार करते थे. आचनक ही पत्नी कमलेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह सदमा पति काशीराम बर्दाश्त नहीं कर पाया और पत्नी की मौत से 12 घंटे बाद ही उसकी भी मौत हो गई.

पत्नी की मौत के 12 घंटे बाद ही पति को भी आ गया हार्ट अटैक
कमलेश उर्फ मलूकी (58) की शादी 40 वर्ष पहले पूर्व गंगाराम का नगला निवासी काशीराम (65) के साथ हुई थी. शादी के 10 साल बाद कमलेश अपने पति काशीराम के साथ अपनी मां के घर अंबेडकर नगर में रहने लगी. कमलेश हर रोज की तरह सुबह घर का काम कर रही थी. करीब 10 बजे अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. कुछ ही देर में उसकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. कमलेश के भाई विजेंद्र दहरादून में अध्यापक हैं. उसके भाई के आने का इंतजार किया जा रहा था, जब भाई आएगा तभी अंतिम संस्कार होगा. पत्नी की मौत के 12 घंटे बाद ही कमलेश के पति को भी हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई. दो अर्थी एकसाथ उठने से पूरे गांव में मातम पसरा गया.

Tags: Agra news, Bizarre news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *