पत्‍नी उड़ाती थी गुलछर्रे, झगड़े में हो गई धांय-धांय, लाश ने खोला राज कि हैरान है पुलिस

बरेली. जिले में पत्नी ने अपने सीए पति की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है पति की हत्या अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई. बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और इसके बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

बारादरी थाना क्षेत्र में हरुनगला गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार सिंह (40) की गोली लगने से मौत हो गयी. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि रात को बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. पूर्व से विवाद चल रहा था. वहीं, अवैध संबंधों को लेकर पुलिस इस पूरे मामले में पुलिस जोड़कर देख रही है. नरेन्द्र की हत्या की सूचना जैसे ही उसके परिवारवालों को लगी वो रात को ही भूता से बरेली आए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है.

उस रात हुआ था दोनों में झगड़ा, पत्‍नी पर शक, पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस ने आरोपी पूनम को हिरासत में ले लिया है और जाँच पड़ताल कर रही है. मृतक के घरवालों का कहना है कि पूनम का चाल चलन ठीक नहीं है. पूनम अपने पति नरेंद्र के रूपए निकाल लेती थी और बिना उसको बताए कहीं भी घूमने चली जाती थी. परिवारवालों का कहना है कि मंगलवार की रात को भी दोनों में रूपए को लेकर ही विवाद हुआ था जिसमें पूनम ने नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी.

पत्‍नी उड़ाती थी गुलछर्रे, झगड़े में हो गई धांय-धांय, लाश ने खोला वो राज कि हैरान है पुलिस

पत्‍नी से हो रही पूछताछ, गोली मार कर हत्‍या करने के सवाल पर ये दिया जवाब
इस मामले में co अनिता चौहान का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है. पूनम से पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि गोली झगडे़ के दौरान चल गयी या फिर पूनम ने पति को गोली मारकर उसकी हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. परिवार वालों ने आरोप लगाए है कि पति और पत्नी में झगड़ा होता रहता था. झगड़ा होने के कारण ही नरेंद्र की मौत हुई है.

Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly crime news, Bareilly latest news, Bareilly Murder, Crime News, Up crime news, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *