पति या कुछ और… ‘कातिल’ मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या क्यों की? सामने आ गई वजह

बेंगलुरु: बेंगलुरु की सीईओ महिला ने आखिर अपने ही बेटे को मौत के घाट क्यों उतारा? इस पर से पर्दा उठ गया है. गोवा पुलिस की ने अपनी जांच में पाया है कि आरोपी महिला कोर्ट के फैसले से नाराज थी. उत्तरी गोवा की पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने कहा कि होटल में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने की आरोपी महिला अदालत के हालिया आदेश से नाखुश लग रही थी, जिसने उसके पति को रविवार को अपने बच्चे के साथ समय बिताने की अनुमति दी थी. पुलिस की मानें तो आरोपी महिला और उसके पति का साल 2022 से तलाक प्रक्रिया जारी है.

वहीं, गोवा में चार साल के जिस बच्चे की उसकी मां ने कथित रूप से हत्या की थी, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से एक डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी. एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मां ने की ‘ममता’ की हत्या
गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, हत्या के मकसद का अभी तक पता नहीं चला है. महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में आई थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई.

पति या कुछ और... 'कातिल' मां सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या क्यों की? सामने आ गई वजह

कैसे हुई हत्या?
पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली, तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा. हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मौत मुंह और नाक दबाने की वजह से दम घुटने से हुई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया. नाइक के अनुसार ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटकर बच्चे को मारा गया होगा. (इनपुट भाषा से भी)

Tags: Bengaluru, Crime News, Karnataka

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *