पति पर पत्नी के गंभीर आरोप: पुत्रियों से पैर दबवाता है…करता है अश्लील बातें, साले को कुल्हाड़ी से मारना चाहा

Woman made serious allegations against her husband, Makes his daughters press their feet, talks obscenely

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पुत्रियों से पैर दबवाता है…उनसे अश्लील बातें करता है। मना करने पर मारता पीटता है। बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने पति पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी तीन पुत्रियों की आयु क्रमश: 17, 15 और 11 वर्ष है। महिला का आरोप है कि उसका पति दिन रात शराब पीता है और अपरिचित लोगों को अपने घर में बुलाकर शराब की दावत करता है।

पुत्रियों से पैर दबवाता है और अश्लील बातें और अभद्रता करता है। 20 सितंबर को उसने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवश होकर वह अपने गांव में भाई के घर चली गई। उसके बाद उसने अपनी पुत्रियों को भी रात में घर से निकाल दिया। उसकी पुत्रियां रात में ही अपनी मौसी के घर चलीं गईं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *