शुभम मरमट/उज्जैन. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम और माता सीता का विवाह त्रेता युग में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था. इसलिए हर साल इस दिन को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल विवाह पंचमी 17 दिसंबर 2023 को है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त इस शुभ दिन पर भगवान राम और माता सीता के विवाह का आयोजन करते हैं, उनके जीवन में खुशहाली और तरक्की आती है.
यदि दांपत्य जीवन में प्रेम में कमी हो रही है या पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है, तो विवाह पंचमी के दिन पति-पत्नी एक साथ मिलकर रामचरितमान में वर्णित राम-सीता विवाह प्रसंग का पाठ करें. इससे शादीशुदा जीवन में मिठास घुलने लगती है.
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
आपके विवाह में देरी हो रही है तो विवाह पंचमी के दिन नीचे दिए मंत्र का जाप करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
‘पानिग्रहन जब कीन्ह महेसा हियँ हरषे तब सकल सुरेसा॥
बेद मन्त्र मुनिबर उच्चरहीं। जय जय जय संकर सुर करही॥’
विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उपाय
यदि शादी योग्य युवक या युवती के विवाह में समस्या आ रही है या फिर बार-बार रिश्ता पक्का करने के बाद टूट जा रहा है तो विवाह पंचमी के दिन विधि विधान से भगवान राम और माता सीता का विवाह कराएं. ऐसा करने से कुंडली में विवाह संबंधित दोष समाप्त होता है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 15:01 IST