पति ने मिलकर की खौफनाक प्लानिंग, 22 साल के लड़के को मिली प्यार करने की सजा

ग्वालियर. ग्वालियर में शिवपुरी जिले के युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दरअसल युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की थी. हत्या के बाद प्रेमिका और उसके पति ने युवक का शव खेत में ही फेंक दिया था. पुलिस ने प्रेमिका की कॉल डिटेल और अन्य सबूत के आधार पर इस मामले का खुलासा कर दिया.

शिवपुरी जिले के मगरोनी इलाके में रहने वाले रामनरेश गुर्जर की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. 22 साल के रामनरेश की करीब 4 महीने पहले पनिहार थाना के खेरिया कसारी इलाके में रहने वाली 27 साल की कोमेष गुर्जर से पहचान हुई थी. दोनों की पहचान पहले दोस्ती और फिर प्रेम में तब्दील हो गई. इसके बाद राम नरेश और महिला का मिलना जुलना शुरू हो गया.

पति के सामने मिलकर की प्लानिंग

18 तारीख को प्रेमिका ने मोबाइल पर कॉल कर रामनरेश को बुलाया गया था. राम नरेश अपने साथी शेरू के साथ पनिहार के खेरिया गांव आया था. रामनरेश को छोड़कर शेरू गांव के बाहर चला गया. बाद में जब रामनरेश नहीं लौटा तो शेरू ने शिवपुरी पहुंचकर मामले की जानकारी राम नरेश के परिजनों को दी. जब परिजनों ने जांच पड़ताल की तो रामनरेश का कोई पता नहीं लगा. इसके पांच दिन बाद गांव के खेत में एक कंकाल मिला तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल किया तो मृतक की पहचान रामनरेश गुर्जर के ही रूप में हुई.

ये भी पढ़ें: पत्नी की दर्दनाक आपबीती: पहले की ज्यादती, फिर पति ने बीच सड़क कहा- तलाक…तलाक..तलाक, थाने पहुंचा मामला

ग्वालियर देहात के एडिशनल SP निरंजन शर्मा का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही रामनरेश की हत्या हुई है. पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज वारदात की आरोपी प्रेमिका कोमेष गुर्जर, उसके पति कृष्णा गुर्जर और देवर दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने मिलकर राम नरेश की हत्या करना कबूल किया. पुलिस पूछताछ में प्रेमिका कामेश गुर्जर ने बताया कि उसकी पहचान रामनरेश से 4 महीने पहले हुई थी. मोबाइल पर उसकी बातचीत रामनरेश से होने लगी थी. बातचीत के बाद रामनरेश उससे मिलने के लिए खेरिया गांव भी आता था, लेकिन उसकी बातचीत और रामनरेश से प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति को लग गई, जिससे घर में विवाद हुआ. आखिर में पति ने कोमेष पर दबाव डालकर रामनरेश को फोन कर बुलाया. जब राम नरेश आया तो प्रेमिका के पति कृष्णा गुर्जर और देवर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *