रिपोर्ट- नीलकमल मेहरा
पलामू. झारखंड के पलामू से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी. महिला ने पहले बच्चों को तालाब में फेंका फिर फिर खुद कूद गई. इस हादसे में दो बच्चों और महिला की मौत हो गई एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है.
घटना पलामू में हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमंडीह गांव का है. महिला ने घरेलू झगड़े में ये फैसला लिया जा रहा है ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है. पलामू में हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमंडीह गांव के पसियाडीह टोला निवासी जवाहिर राम की तीस वर्षीय पत्नी निर्मला देवी ने घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों के साथ मोकहर कला के समीप तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने सभी को तालाब से बाहर निकाला. उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर लाया गया.
चिकित्सक डा. मंजूर आलम ने महिला निर्मला देवी, उसकी 8 वर्षीय पुत्री लाडली कुमारी व 6 वर्षीय पुत्र करण कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि 4 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर हैय. गुड्डू कुमार का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि निर्मला देवी के पति जवाहिर राम दो दिन पूर्व मजदूरी करने सिकंदराबाद के लिए निकले हैं. उन्होंने बताया कि महिला के साथ परिवार के लोगों का लड़ाई-झगड़ा हो रहा था.
शनिवार की सुबह करीब 8 बजे महिला निर्मला देवी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से मोकहर कला गांव की ओर निकली थी. उसने अपने बच्चों को पहले तालाब में फेंका फिर खुद भी कूद गई. अंत में जिस बच्चे को महिला ने फेंका उसे ग्रामीणों ने तत्काल निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि महिला और दो बच्चों को ढूंढने में देर होने की वजह उनकी मृत्यु हो गई.
सभी को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया. महिला और दो बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में मातम सा माहौल है. लोगों ने बताया कि घर में होने वाले कलह को पति रहते हुए समझा बुझाकर शांत करा दिया जाता था. पति की गैर मौजूदगी में महिला निर्मला देवी ने यह कदम उठा कर घर को बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी. परिजन शव लेकर घर रवाना हो गए. घटना पर मुखिया नजमा खातून, पूर्व मुखिया सैफुल्ला खान समेत समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
.
Tags: Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 12:40 IST